Hindi NewsUttar-pradesh NewsBasti NewsLawrence Bishnoi Gang Threat Incident Linked to YouTube Rivalry Exposed

यूट्यूबर को धमकी देने के आरोप में चार गिरफ्तार

Basti News - बस्ती में जेल में बंद कुख्यात सुपारी किलर लॉरेंस विश्नोई गैंग का सदस्य बताकर धमकी देने का मामला सामने आया है। युवती ने शिकायत की थी कि उसे विभिन्न नंबरों से धमकाया जा रहा था। पुलिस ने जांच कर चार...

Newswrap हिन्दुस्तान, बस्तीFri, 15 Nov 2024 02:03 AM
share Share
Follow Us on

बस्ती, निज संवाददाता। जेल में बंद कुख्यात सुपारी किलर लॉरेंस विश्नोई गैंग का खुद को सदस्य बताकर धमकी देने की घटना का कोतवाली पुलिस ने खुलासा किया है। कोतवाल राणा डीपी सिंह ने बताया कि लॉरेंस गैंग का इस सबसे कोई कनेक्शन नहीं है। यह सब यू-ट्यूबर्स की आपसी प्रतिस्पर्धा से जुड़ा मामला है। जांच में कुल दो यूट्यूबर समेत चार लोगों का नाम सामने आया है। चारों के खिलाफ केस दर्ज कर उन्हें गिरफ्तार कर लिया गया है। शहर कोतवाली क्षेत्र के एक मोहल्ले की रहने वाली युवती ने शिकायती-पत्र में बताया है कि वह एक डांस क्लास में काम करती है और यू-ट्यूबर भी है। आरोप लगाया था कि कुछ दिनों से उनके मोबाइल पर अलग-अलग मोबाइल नंबर से धमकी दी जा रही है। खुद को लॉरेंस विश्नोई गैंग का सदस्य भी बताते हुए धमकाया गया था। प्रकरण में जांच कराकर कार्रवाई की मांग एसपी से की थी। सीओ सिटी सत्येन्द्र भूषण तिवारी के पर्यवेक्षण में कोतवाल ने जांच शुरू की तो यह पूरा मामला यूट्यूबर्स की आपसी प्रतिस्पर्धा से जुड़ा दिखा। अच्छी संख्या में इनके फालोवर्स होने के साथ ही पोस्ट पर गलत कमेंट करने की बात को लेकर विवाद बढ़ा। कोतवाल ने बताया कि पीड़िता को फोन कर उसका यू-ट्यूब चैनल बंद कराने की धमकी भी दी गई थी। गुरुवार की शाम कोतवाली पुलिस ने चारों को शिवा कॉलोनी के पास से गिरफ्तार कर तीन मोबाइल फोन भी बरामद किए हैं। पुलिस ने आरोपी यूट्यूबर संतोष पटेल उर्फ संतोष चैलेन्ज निवासी सिहारी पुरानी बस्ती, यूट्यूबर अनुराग वर्मा उर्फ रोहित राईडर निवासी मुस्तफाबाद वाल्टरगंज के अलावा बब्लू दूबे निवासी अहिरौलिया नयन थाना पैकोलिया और शोभित मिश्रा निवासी सिहारी पुरानी बस्ती का चालान किया गया है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें