Hindi NewsUttar-pradesh NewsBasti NewsKanpur Hosts State-Level Basic Child Sports Competition

प्रदेश स्तर पर प्रतिभाग करने को बस्ती से रवाना हुई टीम

Basti News - कानपुर में बेसिक शिक्षा परिषद की अगुवाई में प्रदेशस्तरीय बेसिक बाल क्रीड़ा प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। प्रभारी जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी विनोद कुमार त्रिपाठी ने प्रतियोगिता में भाग लेने वाली बालक और...

Newswrap हिन्दुस्तान, बस्तीTue, 18 March 2025 11:45 AM
share Share
Follow Us on
प्रदेश स्तर पर प्रतिभाग करने को बस्ती से रवाना हुई टीम

बस्ती, हिन्दुस्तान टीम। बेसिक शिक्षा परिषद की अगुवाई में कानपुर में आयोजित प्रदेशस्तरीय बेसिक बाल क्रीड़ा प्रतियोगिता में अपना दम खम दिखाने के लिए बालक और बालिकाओं की टीम रवाना हुई। प्रभारी जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी विनोद कुमार त्रिपाठी ने हरी झण्डी दिखाकर बस को रवाना किया। बेहतर प्रदर्शन करने वाले प्रतिभागियों को जिले स्तर पर भी सम्मानित किया जाएगा। प्रतियोगिता में कंपोजिट विद्यालय वेदपुर नचना, कंपोजिट विद्यालय कोठवा भरतपुर, कंपोजिट विद्यालय नौली, कंपोजिट विद्यालय निपनिया, प्राथमिक विद्यालय सकरदहा के प्रतिभागियों की सहभागिता रहेगी। इस अवसर पर दिव्यांश त्रिपाठी, भूपेश कुमार सिंह, जिला स्काउट शिक्षक कुलदीप सिंह, विनोद मिश्रा, दीपक सिंह, माखनलाल, जितेंद्र कुमार, अरुण सिंह, प्रधानाध्यापक ललनचन्द तिवारी, ललित कुमार उपाध्याय, खेल अनुदेशक अरुण कुमार भारती, सहायक अध्यापक प्रेम कुमार व अन्य मौजूद रहे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें