टीनशेड से ढकी जा रही स्मार्ट क्लास की जर्जर छत
Basti News - बस्ती के राजकीय आईटीआई की स्मार्ट क्लास की छत को बचाने के लिए टीनशेड का निर्माण किया जा रहा है। यह निर्माण भवन की शोभा को खराब कर सकता है और तेज हवा में उखड़ने से छत को और नुकसान पहुंच सकता है। इस...
बस्ती, निज संवाददाता। राजकीय आईटीआई बस्ती के स्मार्ट क्लास की टपकती छत को बचाने के लिए छत के ऊपर टीनशेड का निर्माण कराया जा रहा है। अति सुसज्जित स्मार्ट क्लास के ऊपर टीनशेड बन जाने से जहां भवन की शोभा खराब होगी, वहीं तेज आंधी पानी में टीनशेड के उखड़ने पर छत को और क्षति होने की आशंका है। आईटीआई के प्रधानाचार्य गोविंद कुमार का कहना है कि निष्प्रयोज्य सामग्री के रखने के लिए स्टोर बनवाया जा रहा है। निष्प्रयोज्य सामग्री के कारण कई कमरे फंसे हुए हैं, जिससे अन्य काम प्रभावित हो रहा है। नियमानुसार ही काम कराया जा रहा है। पुराने भवन की मरम्मत कराकर अत्याधुनिक स्मार्ट क्लास का निर्माण कराया गया है। कार्यदायी संस्था ने छत की मरम्मत में काफी लापरवाही की है। छत कमजोर होने के कारण स्मार्ट क्लास में बरसात का पानी भर जाता है। पानी अंदर भरने से अंदर की छत खराब होने के साथ ही उसमें रखे सामान भी खराब हो जा रहे हैं। आईटीआई प्रबंधन ने इस समस्या से निजात पाने के लिए छत के ऊपर टीनशेड का निर्माण कराना शुरू कर दिया है। जानकारों का कहना है कि इसके लिए न तो आला अधिकारियों से अनुमति ली गई है और न ही वित्तीय स्वीकृति ही ली गई है।
पुराने पोल का टीनशेड में किया जा रहा प्रयोग
जानकारों का कहना है कि टीनशेड निर्माण में परिसर से निकले पुराने बिजली के पोल का इस्तेमाल किया जा रहा है। नियमानुसार परिसर से निकले पोल को स्टोर में रखवाया जाना चाहिए। इसके बाद इसकी नीलामी कराई जानी चाहिए। बिना किसी अधिकारी से अनुमति लिए पोल का इस्तेमाल किया जा रहा है। विभाग में टीनशेड का निर्माण चर्चा में बना हुआ है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।