Hindi NewsUttar-pradesh NewsBasti NewsIslamic Education Event Held at Madarsa Darul Uloom in Puraina

मालदार वह है, जिसके पास इल्म की दौलत है

Basti News - विकास क्षेत्र सल्टौआ गोपालपुर के ग्राम पंचायत पुरैना में मदरसा दारुल उलूम अहले सुन्नत सिराजुल ऊलूम में जल्से व दस्तारबंदी कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में शायरों ने नात और मनकबत पेश की और...

Newswrap हिन्दुस्तान, बस्तीSun, 23 Feb 2025 04:03 AM
share Share
Follow Us on
मालदार वह है, जिसके पास इल्म की दौलत है

साऊंघाट, हिन्दुस्तान संवाद। विकास क्षेत्र सल्टौआ गोपालपुर की ग्राम पंचायत पुरैना के मदरसा दारुल उलूम अहले सुन्नत सिराजुल ऊलूम के प्रांगढ़ में शुक्रवार रात जल्से व दस्तारबंदी कार्यक्रम का आयोजन हुआ। जलसे में आए शायरों ने जहां नात व मनकबत पेश किया वहीं धर्मगुरुओं ने इस्लामी शिक्षाओं पर प्रकाश डाला। शुभारम्भ करते हुए दारुल उलूम अलीमिया निस्वां के प्रधानाचार्य अल्लामा मो. फारूक निज़ामी ने कहा कि मालदार वह है, जिसके पास इल्म है। शिक्षा तरक्की का वह शार्टकट रास्ता है जिससे दुनिया की सारी दौलत व तरक्की हासिल की जा सकती है। कहा कि बच्चों को दीनी तालीम दिलाकर इंसान बनाओ। उनके मन-मस्तिक में इल्म की रोशनी रौशन करो। इल्म व रहनुमाओं की इज्जत करने वालों को दुनिया में सम्मान व शोहरत मिलती है।

अल्लामा सै. मो. आवैस ने कहा कि जलसे का मतलब दीन से अंजान लोगों को दीन की अच्छी-अच्छी बातें बताकर उन्हें जागरूक करना होता है। पत्थर का जवाब, पत्थर से नहीं इल्म व मोहब्बत से दें। अपने पैसे को कैफे पर नहीं यतीमों व गरीबों की सेवा, समाज व देश की तरक्की पर खर्च करें। समाज की गरीब बेटियों से बिना किसी भेदभाव व दहेज के निकाह करें। बेटी की शादी के लिए कोई भी बाप अपने खेत, खलिहान को गिरवी रखने पर मजबूर न हो। जलसे से जब आप अपने घर जाएं तो एक अच्छा मुसलमान, इंसान व नागरिक बनकर जाएं। मो. मुख्तारुल हसन बगदादी, मौलाना कमाल अख्तर आदि ने भी अपने विचार रखे। शायर हाफिज गुलाम रब्बानी, मौलवी समीरुल कादिरी, शादाब रजा कादरी व इरफान निजामी तनवीरी ने कलाम पेश किया। हिफ्ज का कोर्स पूरा कर चुके छात्रों की दस्तारबंदी की गई। संचालन मौलाना मो. शोएब तनवीरी व सदारत प्रधानाचार्य नियाज अहमद फैजी ने किया। मो. आरिफ खान, हसन कप्तान, शफीक अहमद, मो. हद्दीस के साथ निजामी मिशन के लोगों ने सहयोग प्रदान किया।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें