Hindi NewsUttar-pradesh NewsBasti NewsIPS Dinesh Kumar P Appointed DIG of Basti Region

आईपीएस दिनेश कुमार पी. बने बस्ती रेंज के डीआईजी

Basti News - बस्ती, निज संवाददाता। शासन ने 2009 बैच के आईपीएस दिनेश कुमार पी को बस्ती परिक्षेत्र का पुलिस उप महानिरीक्षक नियुक्त किया है। वे एडीसीपी गाजियाबाद से स्थानांतरित होकर आ रहे हैं। सीनियर आईपीएस आरके...

Newswrap हिन्दुस्तान, बस्तीTue, 3 Dec 2024 02:13 AM
share Share
Follow Us on

बस्ती, निज संवाददाता। शासन स्तर से 2009 बैच के आईपीसी दिनेश कुमार पी को बस्ती परिक्षेत्र का पुलिस उप महानिरीक्षक (डीआईजी) नियुक्ति किया है। वे एडीसीपी गाजियाबाद के पद से स्थानांतरित होकर बस्ती रेंज आ रहे हैं। वहीं करीब ढाई वर्ष से बस्ती रेंज का जिम्मा संभाल रहे सीनियर आईपीसी/आईजी आरके भारद्वाज का तबादला भवन कल्याण मुख्यालय लखनऊ में इसी पद पर किया गया है। जून 2022 में उन्होंने बस्ती रेंज का कार्यभार संभाला था। नवनियुक्ति डीआईजी दिनेश कुमार प्रभु तमिलनाडु राज्य के सेलम के रहने वाले हैं। इण्टरमीडिएट के बाद एग्रीकल्चर से बीएसी किया था। दिनेश कुमार पी सिविल सर्विसेज की परीक्षा को पासआउट करके वर्ष 2009 बैच के आईपीएस अफसर बने थे। उनकी शुरूआती पोस्टिंग अलीगढ़ में हुई थी। बतौर एसपी कन्नौज, जौनपुर, झांसी, सहारनपुर समेत कई जिलों में रहने के साथ गोरखपुर और कानपुर जिलों की भी कमान संभाल चुके हैं।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें