दुश्वारी : कंपनीबाग से कटरा जाने का सीधा रास्ता पूरी तरह हुआ ब्लॉक
Basti News - बस्ती, हिटी। कंपनीबाग चौराहे पर इंटरकनेक्टिंग नाला निर्माण के कारण कंपनीबाग-कटरा रास्ते को
बस्ती, हिटी। कंपनीबाग चौराहे पर इंटरकनेक्टिंग नाला निर्माण के कारण कंपनीबाग-कटरा रास्ते को पूरी तरह से बंद करते हुए ब्लाक कर दिया गया है। इससे राहगीरों की परेशानी और बढ़ गई है। पैदल राहगीरों आगे निकलने में भी परेशानी हो रही है। पिछले एक माह से कार्यदायी संस्था बीडीए ठीकेदार के जरिये इंटरकनेक्टिंग नाला का निर्माण करवा रही। हाल यह है कि पूर्व में खुदाई कर बनाए जा रहे नाला को भी अभी तक पूरा नहीं कर सके हैं। इसी बीच शेष भाग को भी खुदाई करके रास्ता को और अवरोध कर दिया गया। पहले पैदल राहगीर आ-जा रहे थे, अब वह भी गड्ढे को फांद कर नहीं जा सकते हैं।
इससे उनकी गंतव्य वाली दूरी बढ़ गई है। बीडीए के ठेकेदार यह कह रहे हैं कि लगातार पानी रिसाव के कारण कार्य में विलंब हो रहा है। वहीं अधिकारियों ने राहगीरों की परेशानी देखाी तो एक सप्ताह पहले वहां लगे बैरीकेडिंग को हटवा कर रास्ता बहाल कराया, लेकिन चार दिन बाद फिर खुदाई कर दी गई। इससे अब रास्ता पूरी तरह से ब्लाक हो गया है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।