Hindi NewsUttar-pradesh NewsBasti NewsInspection of Gram Panchayats in Basti by Deputy Director Raghavendra Dwivedi

डीडी पंचायत के निरीक्षण में बंद मिला भवन, नोटिस जारी

Basti News - बस्ती में उपनिदेशक पंचायत राघवेन्द्र द्विवेदी ने विभिन्न ग्राम पंचायतों का औचक निरीक्षण किया। वे शासन के निर्देश पर यहां आए थे। निरीक्षण के दौरान पंचायत भवन बंद मिला, जिससे वे नाराज हुए। सचिव और ग्राम...

Newswrap हिन्दुस्तान, बस्तीFri, 27 Dec 2024 01:34 PM
share Share
Follow Us on

बस्ती। उपनिदेशक पंचायत लखनऊ मुख्यालय व बस्ती के नोडल राघवेन्द्र द्विवेदी ने जिले विभिन्न ग्राम पंचायतों का औचक निरीक्षण किया। वे शासन के निर्देश पर विशेष तौर पर जांच के लिए बस्ती आए थे। उनके साथ डीपीएम हरिकेश सिंह और सचिव अरुणेश पाल मौजूद रहे। विकास खंड सल्टौआ के ग्राम पंचायतों का उप निदेशक मुख्यालय राघवेन्द्र द्विवेदी ने शवदाह स्थलों और पुरस्कार प्राप्त ग्राम पंचायतों का औचक निरीक्षण किया। गुरुवार को सल्टौआ ब्लॉक के ग्राम पंचायत चौकवा का निरीक्षण करने पहुंचे डीडी मुख्यालय को ग्राम पंचायत के लेदवा में बने पंचायत भवन में ताला बंद मिला। इसे देख वे काफी नाराज हुए।

डीडी मुख्यालय ने सचिव व प्रधान के बारे में पूछताछ किया तो यहां पर तैनात सचिव अमरनाथ गौतम उपस्थित नहीं मिले। इस पर उन्होंने नाराजगी जाहिर कर एडीओ पंचायत वीरेंद्र त्रिपाठी को फटकार लगाया और कारवाई की बात करते हुए वापस चले गए। सहायक विकास अधिकारी पंचायत वीरेंद्र तिवारी ने बताया पहले से उपनिदेशक पंचायत मुख्यालय का कार्यक्रम निर्धारित था, जिसके क्रम में सचिव अमर नाथ गौतम व ग्राम प्रधान सुदामा देवी को उपस्थित रहने के लिए निर्देशित किया गया था, लेकिन यह दोनों उपस्थित नहीं रहे। इस कारण उन्हें कारण बताओ नोटिस देकर स्पष्टीकरण मांगा गया है। यदि संतोषजनक स्पष्टीकरण प्राप्त नहीं होता है तो वेतन बाधित करते हुए कार्रवाई के लिए बीडीओ को पत्र लिखा जाएगा।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें