बस्ती जिले में छठ पूजन की शुरू हुई तैयारी, अध्यक्ष ने किया घाटों का निरीक्षण
बस्ती के नगर पंचायत अध्यक्ष कौशलेंद्र प्रताप सिंह ने छठ पूजा स्थल और लक्ष्मी प्रतिमा विसर्जन स्थल का निरीक्षण किया। उन्होंने घाटों की साफ-सफाई और आवश्यक सुविधाओं का जायजा लिया। अध्यक्ष ने निर्देश दिए...
बस्ती, हिन्दुस्तान टीम। नगर पंचायत अध्यक्ष कौशलेंद्र प्रताप सिंह ने थाना प्रभारी निरीक्षक तहसीलदार सिंह के साथ छठ पूजा स्थल व लक्ष्मी प्रतिमा विसर्जन स्थल को लेकर शनिवार को शाम हर्रैया कस्बे के विभिन्न घाटों का निरीक्षण किया। इस दौरान घाट पर साफ सफाई व सुविधाओं का जायजा लिया। अध्यक्ष ने सबसे पहले मनोरमा घाट पर निरीक्षण कर घाटों की चल रही साफ सफाई को लेकर सफाई-कर्मियों को अवश्य दिशा निर्देश दिए। अध्यक्ष ने कहा कि छठ पूजा पर प्रत्येक घाटों पर लाइट, पानी में बैरिकेडिंग, नाव तथा गोताखोर व्यवस्था किया जाएगा। शिवाला घाट व मनोरमा नदी राजघाट का भी जायजा लिया। यहां पर भी सभी व्यवस्थाएं दुरुस्त करने के लिए नगर कर्मियों को निर्देशित किया।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।