सीएमओ ने दो सीएचओ से मांगा स्पष्टीकरण
Basti News - बस्ती में सीएचसी बहादुरपुर के आयुष्मान आरोग्य मंदिरों का निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के दौरान कोठवा भरतपुर में तैनात सीएचओ अनुपस्थित मिली, जिससे अप्रैल के कार्यों का अभिलेखीय निरीक्षण नहीं हो पाया।...

बस्ती। सीएचसी बहादुरपुर के अधीन संचालित आयुष्मान आरोग्य मंदिर कोठवा भरतपुर एवं आयुष्मान आरोग्य मंदिर माड़न में संयुक्त रूप से डीपीएम राकेश पांडेय व डीएएम शशि मौली रतन पांडेय ने निरीक्षण किया था। निरीक्षण के समय आयुष्मान आरोग्य मंदिर कोठवा भरतपुर में तैनात सीएचओ अनुपस्थित मिली थी। जिसके कारण उनके द्वारा माह अप्रैल में किये गये कार्यों के संबंध में अभिलेखीय निरीक्षण नहीं हो पाया। इसके अलावा आयुष्मान आरोग्य मंदिर माड़न का निरीक्षण दिन में एक बजे किया गया, तो केन्द्र बंद पाया गया। दोनों सीएचओ से अनुपस्थिति का स्पष्टीकरण प्राप्त कर उनके द्वारा किए गए मार्च और अप्रैल के कार्यों का विवरण देने के लिए निर्देशित किया है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।