39 हजार होता है अग्निवीर का मासिक वेतन
बस्ती में भारतीय वायुसेना और क्षेत्रीय सेवायोजन कार्यालय ने अग्निवीर योजना पर जागरूकता गोष्ठी आयोजित की। छात्र-छात्राओं को इस योजना के तहत भर्ती की जानकारी दी गई, जिसमें पहले वर्ष में 30000 रुपये का...
बस्ती। भारतीय वायुसेना चकेरी कानपुर व क्षेत्रीय सेवायोजन कार्यालय की ओर से सोमवार को राजकीय कन्या इंटर कॉलेज बस्ती, सक्सेरिया इंटर कॉलेज व हंसराज लाल इंटर कॉलेज में अग्निवीर योजना के संबंध में जागरूकता गोष्ठी आयोजित की गई। छात्र-छात्राओं को वायुसेना में अग्निवीर के रूप में भर्ती होने के लिए रोजगारपरक जानकारी प्रदान की गई| एयरफोर्स के वारंट ऑफिसर एके यादव ने कहा कि अग्निवीर हर लिहाज से बेहतर योजना है। इस योजना के तहत भर्ती जवानों को पहले वर्ष में 30000 रुपये का मासिक पैकेज मिलता है, जिसमें 21000 रुपये इनहैंड वेतन होता है। 9000 अग्निवीर की तरफ से फंड में जमा होता है, और इतनी ही राशि सरकार की तरफ से भी फंड में जमा की जाती है। इस प्रकार अग्नि वीर का मासिक वेतन 39000 होता है। इसके अतिरिक्त तीनों सेवाओं में लागू भत्ते, 30 दिन की वार्षिक छुट्टी, एचटीसी कैंटीन व चिकित्सा सुविधा प्रदान की जा रही है। जिला सेवायोजना अधिकारी अवधेंद्र प्रताप वर्मा ने वायुसेना अधिकारी व प्रधानाचार्य का आभार व्यक्त किया। उन्होंने कहा कि अग्निवीर योजना में युवक-युवतिया प्रतिभाग कर कैरियर का चयन कर सकती हैं। इसका संचालन मानवी सिंह ने किया। प्रधानाचार्य संधिला चौधरी, डॉ. देवेंद्र नाथ मिश्रा, हरीराम बंसल, चक्रधर मौर्य, विजय गुप्ता, मनीष श्रीवास्तव, पंकज श्रीवास्तव आदि मौजूद रहे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।