Hindi Newsउत्तर प्रदेश न्यूज़बस्तीInauguration of Village Court in Rudhauli by District Judge for Fast and Affordable Justice

ग्राम न्यायालय से मिलेगा जनता को त्वरित एवं सस्ता न्याय

रुधौली में मंगलवार को ग्राम न्यायालय का उद्घाटन जिला जज कुलदीप सक्सेना ने किया। उन्होंने कहा कि इससे जनता को त्वरित और सस्ता न्याय मिलेगा। ग्रामीण न्यायालयों की स्थापना का उद्देश्य न्याय को लोगों के...

Newswrap हिन्दुस्तान, बस्तीWed, 23 Oct 2024 03:58 AM
share Share

रुधौली। तहसील प्रांगण में मंगलवार को ग्राम न्यायालय का उद्घाटन जिला जज कुलदीप सक्सेना ने फीता काटकर किया। जिला जज ने कहा कि इस क्षेत्र की जनता को त्वरित एवं सस्ता न्याय प्राप्त होगा। न्याय को लोगों के घर तक पहुंचाने की मंशा से ग्रामीण न्यायालयों की स्थापना की गई है। त्वरित व सुलभ न्याय के लिए यदि जरूरत होगी तो मोबाइल कोर्ट के माध्यम से संबंधित गांव में मौके पर सुनवाई की जाएगी। किसी भी सूरत में छह माह में केस की सुनवाई कर निपटारा किया जाएगा। अपर जिला जज प्रथम शिवचंद, सीजेएम आशीष राय, एसीजेएम द्वितीय अर्पिता यादव ने भीा अपने विचार रखे।

ग्राम न्यायालय के न्यायाधिकारी सरफराज अहमद ने बताया कि कोर्ट में दो साल तक की सजा वाले मुकदमे, फौजदारी केस आदि की सुनाई की जाएगी। ज्वाइंट मजिस्ट्रेट शाहिद अहमद, एसडीएम हर्रैया मनोज सिंह, सीओ स्वर्णिमा सिंह, तहसीलदार रवि यादव, नायब तहसीलदार नीरज सिंह, प्रभारी निरीक्षक चंदन कुमार, एपीओ अनुज कुमार, एडवोकेट पारस नाथ पांडेय, रमेश भट्ट, दिनेश लाल श्रीवास्तव, प्रमेंद्र सिंह, रजनीश सिंह, ओमप्रकाश आजाद आदि उपस्थित रहे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें