अमोलीपुर मंदिर के महंत बने बाबा अजित दास
Basti News - बस्ती में ठाकुर राम-जानकी हनुमान मंदिर अमोलीपुर में महंत की गद्दी सौंपने का कार्यक्रम हुआ। पूर्व सांसद बृजभूषण शरण सिंह और हर्रैया विधायक अजय सिंह मुख्य अतिथि रहे। संत अजित दास को रामानंदीय विधि...

बस्ती। पौराणिक महत्व वाले ठाकुर राम-जानकी हनुमान मंदिर अमोलीपुर में महंत की गद्दी सौंपने का कार्यक्रम हुआ। मुख्य अतिथि पूर्व सांसद बृजभूषण शरण सिंह व हर्रैया विधायक अजय सिंह रहे। इस दौरान काशी, प्रयाग और अयोध्या से आए पीठाधीश्वर एवं धर्माचार्यों ने वेदमंत्रों के साथ हनुमानगढ़ी के संत अजित दास को महंत घोषित किया। साधु-संतों ने महंत अजित दास को रामानंदीय विधि परम्परा से कंठी चादर देकर महंत बनाया। इस दौरान अयोध्या के संजय दास, वैदेही बल्लभ माधव मंदिर के महंत सूर्यप्रकाश शरण दास, हनुमानगढ़ी के पूर्व महंत ज्ञानदास, दिनेश पुरी हंसधाम के महंत रामकरण दास, तपसीधाम अयोध्या के महंत परमहंस दास, दिनेश दास, हनुमानगढ़ बसंतिया पट्टी के उपेंद्र दास, अभिषेक दास मौजूद रहे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।