Hindi NewsUttar-pradesh NewsBasti NewsHome Guard Attacked After Holi Duty Police Investigate Assault Case

ड्यूटी से लौट रहे होमगार्ड को पीटा, वर्दी फाड़ी

Basti News - सल्टौआ। होली/ जुमे की नमाज ड्यूटी से लौट रहे होमगार्ड जवान को दंबगो ने पीटकर घायल कर दिया। उसकी वर्दी को फाड़ दिया। पीड़ित की तहरीर पर सोनहा पुलिस ने आ

Newswrap हिन्दुस्तान, बस्तीSun, 16 March 2025 02:08 AM
share Share
Follow Us on
ड्यूटी से लौट रहे होमगार्ड को पीटा, वर्दी फाड़ी

सल्टौआ। होली/ जुमे की नमाज ड्यूटी से लौट रहे होमगार्ड जवान को दंबगों ने पीटकर घायल कर दिया। उसकी वर्दी को फाड़ दिया। पीड़ित की तहरीर पर सोनहा पुलिस ने आरोपितों के खिलाफ केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। सोनहा थानाक्षेत्र के नथवापुर गांव निवासी होमगार्ड जवान वीरेंद्र नाथ पांडेय ने सोनहा पुलिस को तहरीर देकर बताया कि शुक्रवार को थाना क्षेत्र के शंकरपुर कस्बे में होली व जुमे की नमाज में ड्यूटी लगी थी। ड्यूटी खत्म होने के बाद घर वापस लौट रहा था कि शाम करीब 04:30 बजे थाना क्षेत्र के मैलानी उर्फ हिंदू नगर (बड़काडीह उर्फ मिश्र डीहवा) में करीब 50 लोग आपस में मारपीट कर रहे थे, जिसमें एक महिला का सिर फट गया। लोगों ने मुझे इसकी जनकारी दी तो मैने डॉयल-112 बुलाने व चोटिल महिला को इलाज के लिए भेजने को कहा। ग्राम प्रधान के बेटे सुनील तिवारी उर्फ बंटू आ गए और बात करने लगे। इतने में चोटिल महिला का बेटा विनोद कुमार गाड़ी से विफई व ओमकार को साथ लेकर आया, मुझसे कहा कि इसके जिम्मेदार तुम हो। मुझे मारपीट कर वर्दी फाड़ दिया और मोबाइल पटक कर तोड़ दिया। धमकी देने लगा। प्रभारी निरीक्षक मोती चंद राजभर ने बताया कि पीड़ित होमगार्ड की तहरीर पर आरोपितों के खिलाफ केस दर्ज कर जांच की जा रही है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।