Hindi NewsUttar-pradesh NewsBasti NewsHome Guard Accuses Head Constable of Assault at Walterganj Police Station

होमगार्ड को थाने में बेल्ट से पीटने का आरोप, जांच शुरू

Basti News - सल्टौआ में वाल्टरगंज थाने के होमगार्ड ने हेड कांस्टेबल पर मारपीट का आरोप लगाया है। होमगार्ड ने एसपी से शिकायत की और उचित कार्रवाई की मांग की। जांच अधिकारी ने बताया कि मामले की जांच की जा रही है और...

Newswrap हिन्दुस्तान, बस्तीSat, 21 Dec 2024 02:37 AM
share Share
Follow Us on

सल्टौआ, हिन्दुस्तान संवाद। वाल्टरगंज थाने में तैनात होमगार्ड ने हेड कांस्टेबल पर मारपीट का आरोप लगाया है। प्रकरण की शिकायत होमगार्ड ने एसपी गोपालकृष्ण चौधरी से करते हुए कार्रवाई की मांग की है। इस बावत सीओ सदर सतेन्द्र भूषण तिवारी ने बताया कि शिकायत को संज्ञान में लेते हुए जांच की जा रही है। जांच कर आरोपित हेड कास्टेंबल पर उचित कार्रवाई होगी। सोनहा थानाक्षेत्र के कनेथू बुजुर्ग गांव निवासी सुनील कुमार मिश्र होमगार्ड है। उसकी ड्यूटी प्रयागराज में कुंभ मेले में लगी है। आरोप है कि बीते 15 दिसम्बर को प्रयागराज ड्यूटी करने गया था। यहां अचानक बीमार पड़ गया तो वहां से बस्ती भेज दिया गया। आरोप है कि 18 दिसंबर को जब शाम पांच बजे वाल्टरगंज थाने पर आमद कराने गया तो वहां पर पहले से खड़े हेड कास्टेबल ने आमद नहीं करने के लिए एक दूसरी महिला कांस्टेबल से कहा। इसका विरोध किया तो हेड कांस्टेबल ने थाना परिसर में ही बेल्ट से पीटकर घायल कर दिया। सीओ सिटी ने बताया कि प्रकरण की जांच कर उचित कार्रवाई की जाएगी।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें