बस्ती स्टेडियम का खिलाड़ी हिमेश गौड़ बना अग्निवीर
बस्ती के महरीपुर गांव निवासी हिमेश गौड़ का चयन इंडियन आर्मी के अग्निवीर योजना में हुआ है। वह पिछले चार साल से शहीद सत्यवान सिंह स्टेडियम में नियमित खिलाड़ी हैं और वॉलीबॉल में स्टेट स्तर की...
बस्ती, निज संवाददाता। शहीद सत्यवान सिंह स्टेडियम के नियमित खिलाड़ी हिमेश गौड़ का चयन इंडियन आर्मी के अग्निवीर योजना के तहत जवान के रूप में हुआ है। उसके चयन पर खेल विभाग के अधिकारी व खिलाड़ियों ने खुशी जताई है।
क्षेत्रीय क्रीड़ाधिकारी संजय शर्मा ने बताया कि बस्ती के महरीपुर गांव निवासी हिमेश गौड़ बस्ती स्टेडियम में चार साल से नियमित खेल रहा है। वॉलीबॉल खेल में स्टेट स्तर की प्रतियोगिता में प्रतिभाग कर चुका है। अग्निवीर आर्मी जीडी में अपना नामांकन कराया था। अप्रैल और मई में परीक्षा हुई। परीक्षा उत्तीर्ण करने के पश्चात डोगरा रेजिमेंटल सेंटर फैजाबाद में शारीरिक दक्षता उत्तीर्ण किया।
अंतिम परिणाम सितंबर में आया। जिसमें हिमेश गौड़ का चयन अग्निवीर में चयन हुआ। हैंडबॉल कोच विकास सोनकर, स्मिता गुप्ता, वॉलीबॉल खिलाड़ी शहनवाज, राहुल, विनोद आदि ने प्रसन्नता व्यक्त की है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।