नोएडा में बस्ती के आठ शिक्षक सम्मानित
बस्ती के राष्ट्रपति पदक प्राप्त शिक्षक डॉ. सर्वेष्ट मिश्र के संयोजन में नोएडा में हेमा वैल्यूज कार्यशाला का आयोजन हुआ। इसमें 302 शिक्षकों को सम्मानित किया गया, जिसमें 87 शिक्षकों को आरआर एडूलीडर्स...
बस्ती, निज संवाददाता। बस्ती के राष्ट्रपति पदक प्राप्त शिक्षक डॉ. सर्वेष्ट मिश्र के संयोजन में नोएडा में आयोजित हेमा वैल्यूज कार्यशाला एवं एड़ूलीडर्स सम्मान समारोह का आयोजन हुआ। देशभर के 302 शिक्षकों को प्रदेश के लोक निर्माण राज्य मंत्री कुंवर बृजेश सिंह व अभिनेता पद्मश्री मनोज जोशी, पूर्व सांसद हरीश द्विवेदी, हेमा फाउंडेशन के मुखिया महेंद्र काबरा ने प्रदान किया। कार्यक्रम में सभी यूपी 75 जिलों के 87 उत्कृष्ट शिक्षकों को आरआर एडूलीडर्स यूपी सम्मान और 215 शिक्षकों को ‘कर्मयोगी सम्मान प्रदान किया गया। एडुलीडर्स यूपी के संस्थापक डॉ. सर्वेष्ट ने कहा कि जिस समाज में गुरु का स्थान और सम्मान सर्वोपरि होगा। निश्चित ही वह समाज काफी अग्रणी होगा। एडूलीडर्स यूपी सम्मान समारोह 2024 में किसान इंटर कॉलेज भानपुर के एलटी ग्रेड शिक्षक अरविंद सिंह, उच्च प्राथमिक विद्यालय इटई खजुरी परसरामपुर के शिक्षक बृजेश कुमार को एडूलीडर्स यूपी सम्मान 2024 से सम्मानित किया जाएगा।
इसके अलावा डायट बस्ती के प्रवक्ता शशिदर्शन त्रिपाठी, बनकटी ब्लॉक के पीएमश्री कंपोजिट विद्यालय रामपुर रेवटी के शिक्षक बृजेश गुप्ता, बस्ती सदर के पीएमश्री विद्यालय मूड़घाट की शिक्षिका आराधना श्रीवास्तव, रुधौली के पीएस नटाई कला के शिक्षक रमेश विश्वकर्मा, बहादुरपुर के अगई भागड़ से राजीव उपाध्याय, परसरामपुर के उच्च प्राथमिक विद्यालय जटौलिया से अजय पांडेय को एडूलीडर्स यूपी कर्मयोगी सम्मान से सम्मानित किया गया।
हेमा फाउंडेशन की ट्रस्टी व वरिष्ठ मनोवैज्ञानिक डॉ. चीनू अग्रवाल ने कार्यशाला में अपने विचार व्यक्त किए। कार्यक्रम में जिला विद्यालय निरीक्षक डॉ. धर्मवीर सिंह, बीएसए गौतमबुद्ध नगर राहुल व अन्य मौजूद रहे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।