Hindi NewsUttar-pradesh NewsBasti NewsHeavy Vehicles Allowed on Basti-Ayodhya Fours Lane After Diversion Ends

अयोध्या-बस्ती फोरलेन पर आज समाप्त हो जाएगा रूट डायवर्जन

Basti News - बस्ती- अयोध्या फोरलेन पर भारी वाहनों का डायवर्जन पौष पूर्णिमा और मकर संक्रांति पर्व के चलते 15 जनवरी की रात 11 बजे समाप्त होगा। फुटहिया मोड़ पर वाहनों की लंबी कतार लग रही है। छोटे वाहनों को पूर्व की...

Newswrap हिन्दुस्तान, बस्तीWed, 15 Jan 2025 11:36 AM
share Share
Follow Us on

बस्ती, हिन्दुस्तान टीम। पौष पूर्णिमा स्नान व मकर संक्रांति पर्व के चलते तीन दिनों से डायवर्ट बस्ती-अयोध्या फोरलेन बुधवार की रात 11 बजे से भारी वाहनों के लिए खोल दिया जाएगा। फोरलेन पर नगर थाने के फुटहिया फ्लाईओवर के पास से भारी वाहनों को रविवार की देर रात दो बजे से डायवर्ट कर कलवारी-टांडा मार्ग पर भेजा जा रहा है। इसके चलते फुटहिया मोड पर बस्ती-अयोध्या लेन में वाहनों की लंबी कतार लगी हुई है। सीओ सिटी/यातायात सत्येन्द्र भूषण तिवारी ने बताया कि पौष पूर्णिमा व मकर संक्रांति पर्व के मद्देनजर अयोध्या की तरफ जाने वाले भारी वाहनों के लिए रूट डायवर्जन 15 जनवरी की रात 11 बजे समाप्त कर दिया जाएगा। फुटहिया मोड़ से डायवर्जन के चलते बुधवार की सुबह के वक्त वाहनों का दबाव बढ़ने से भारी वाहनों की लंबी कतार लग रही है। इसके चलते कलवारी-टांडा मार्ग पर जाने वाले चार पहिया व अन्य वाहनों को भी लंबा इंतजार करना पड़ रहा है। यातायात प्रभारी अवधेश तिवारी ने बताया कि छोटे वाहन/सवारी गाड़ियां पूर्व की भांति संचालित होती हो रहे हैं। इन्हें नहीं रोका जा रहा है। बस्ती में फुटहिया फ्लाईओवर से कलवारी-टांडा मार्ग पर भारी वाहन (ट्रक, कंटेनर, मालवाहक) जो लखनऊ, सीतापुर, मुरादाबाद, झांसी, दिल्ली, राजस्थान की तरफ जाने वाले वाहनों को डायवर्ट कराकर पूर्वांचल एक्सप्रेस-वे से आगे के लिए भेजा जा रहा है। आज रात 11 बजे से डायवर्जन समाप्त कर दिया जाएगा।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें