Hindi Newsउत्तर प्रदेश न्यूज़बस्तीHealth Worker Detained in Lockdown Incident at Kudhra PHC Sparks Investigation

प्रसूता को बंधक बनाने के मामले में एमओआईसी को नोटिस

बस्ती के पीएचसी कुदरहा में जच्चा-बच्चा को वार्ड में बंद करने का मामला सामने आया है। सीएमओ डॉ. आरएस दूबे ने एमओआईसी डॉ. फैज वारिस को नोटिस भेजकर स्पष्टीकरण मांगा है। घटना के बाद पुलिस ने सभी को बाहर...

Newswrap हिन्दुस्तान, बस्तीSun, 29 Sep 2024 01:56 AM
share Share

बस्ती, निज संवाददाता। पीएचसी कुदरहा में जच्चा-बच्चा के साथ हेल्थ कर्मी और तीमारदारों को वार्ड में ताला लगाकर बंधक बनाने के प्रकरण में सीएमओ ने सख्ती दिखाई है। प्रकरण में एमओआईसी की भी ढिलाई उजागर हुई है। सीएमओ डॉ. आरएस दूबे ने मामले में एमओआईसी डॉ. फैज वारिस को नोटिस देकर स्पष्टीकतरण तलब किया है। कुदरहा क्षेत्र के पियारेपुर गांव की गुंजा पत्नी रविंद्र कुमार को प्रसव पीड़ा होने पर पीएचसी कुदरहा में भर्ती कराया गया। यहां जेएसवाई वार्ड में ड्यूटी पर तैनात स्टाफ नर्स मंजू ने सुरक्षित प्रसव कराया। इससे यहां की एएनएम विनोदा सिंह भड़कते हुए वार्ड में बाहर से ताला जड़ दिया। दो घंटे तक वार्ड में जच्चा-बच्चा के साथ परिजन और स्टाफ नर्स बंद रहे। पंखा नहीं होने के कारण गर्मी से लोग व्याकुल हो गए थे। किसी ने डायल-112 को सूचना दे दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने ताला खुलवाते हुए सभी को बाहर निकाला। बावजूद इस प्रकरण में स्थानीय पीएचसी स्तर से एएनएम पर कोई कार्रवाई नहीं की गई, न ही कोई एक्शन लिया गया। इससे विभाग की छवि धूमिल हुई और किरकिरी भी हुई। एडी हेल्थ ने प्रकरण को संज्ञान लिया और सीएमओ को जांच के लिए आदेशित किया। वहीं सीएमओ ने इस मामले में एमओआईसी की भी लापरवाही पकड़ी है। इस पर एमओआईसी को नोटिस जारी किया है। दो दिन के भीतर स्पष्टीकरण मांगा गया है।

जिले व स्थानीय स्तर पर चल रही जांच

एएनएम के खिलाफ कार्रवाई के लिए जिले और स्थानीय स्तर से जांच टीम गठित कर जांच कराई जा रही है। सीएमओ डॉ. आरएस दूबे ने बताया कि रिपोर्ट आने पर संबंधित पर कार्रवाई की जाएगी। जल्द रिपोर्ट देने के लिए कहा गया है। जिले स्तर से डिप्टी सीएमओ डॉ. एसबी सिंह व स्थानीय स्तर पर तीन सदस्यीय टीम जांच कर रही है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें