Hindi NewsUttar-pradesh NewsBasti NewsHead-on Collision Between Two Bikes at Hanumanganj Intersection Leaves Four Seriously Injured

दो बाइकों की टक्कर, चार लोग घायल

Basti News - विक्रमजोत ब्लॉक के हनुमानगंज चौराहे के पास दो बाइकों की टक्कर में चार लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। 108 एंबुलेंस ने सभी घायलों को सीएचसी विक्रमजोत में भर्ती कराया। शिवचंद और तुलसीराम की हालत गंभीर होने...

Newswrap हिन्दुस्तान, बस्तीWed, 21 Aug 2024 02:50 PM
share Share
Follow Us on

बस्ती, हिन्दुस्तान टीम। विक्रमजोत ब्लॉक के हनुमानगंज चौराहे के पास दो बाइकों की आमने-सामने भिड़ंत हो गई। जिसमें चार लोग गंभीर रूप से घायल हो गए, जिनको 108 एंबुलेंस से प्राथमिक उपचार करते हुए सीएचसी विक्रमजोत में भर्ती कराया गया। इसमें एक बाइक सवार ड्यूटी पर से अपने घर वापस जा रहे थे। दूसरा बाइक सवार विक्रमजोत अपने रिश्तेदार के यहां जा रहा था तभी अचानक बाइक अनियंत्रित होने की वजह तथा बाइक की रफ्तार तेज होने से दोनों बाइक आमने-सामने से टकरा गई। जिसमें शिवचंद (28), अयोध्या (55), जिलाजीत (30), विजय प्रताप (30) गंभीर रूप से घायल हो गए। स्थानीय लोगों ने एंबुलेंस के लिए 108 पर फोन किया और पुलिस को भी सूचना दी। 108 की एंबुलेंस कुछ ही समय में घटनास्थल पर पहुंच गई। चालक सरजू प्रसाद एवं ईएमटी शिवकांत ने तत्काल सभी घायलों को एंबुलेंस में शिफ्ट किया। सीएचसी विक्रमजोत पहुंचाया। जिसमें शिवचंद और तुलसीराम की हालत को गंभीर देखते हुए डॉक्टर ने अयोध्या मेडिकल कॉलेज के लिए रेफर कर दिया। जहां से 108 एंबुलेंस से दोनों का देखभाल करते हुए अयोध्या मेडिकल कॉलेज में सुरक्षित भर्ती कराया गया।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें