Hindi Newsउत्तर प्रदेश न्यूज़बस्तीGuide Training Camp Launched at Kasturba Gandhi Residential Girls School

तीन दिवसीय गाइड शिविर की हुई शुरुआत

रुधौली के कस्तूरबा गांधी आवासीय बालिका विद्यालय में ध्वज शिष्टाचार के साथ गाइड प्रशिक्षण शिविर की शुरुआत हुई। वार्डेन रेनू शुक्ला ने दीप प्रज्ज्वलित कर कार्यक्रम की शुरुआत की। प्रतिभागियों को स्काउट...

Newswrap हिन्दुस्तान, बस्तीMon, 18 Nov 2024 07:03 PM
share Share

रुधौली। ध्वज शिष्टाचार के साथ गाइड प्रशिक्षण शिविर कस्तूरबा गांधी आवासीय बालिका विद्यालय रुधौली में शुरू हुआ। वार्डेन रेनू शुक्ला ने मां सरस्वती के चित्र के समक्ष दीप प्रज्जवलन कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया। जिला समन्वयक बालिका शिक्षा अमित कुमार सोनी की देख रेख में जनपद के समस्त कस्तूरबा गांधी विद्यालयों में आयोजन कराया जा रहा है। ट्रेनर के रूप में जिला गाइड कैप्टन लीडर ट्रेनर सत्या पांडेय और जिला स्काउट मास्टर लीडर ट्रेनर स्काउट कुलदीप सिंह, विद्यालय गाइड कैप्टन राधा यादव के पर्यवेक्षण में प्रतिभागियों को नियम, प्रतिज्ञा, झंडा गीत,गांठ, बंधन, गैजेट्स, स्काउट गाइड का संक्षिप्त इतिहास आदि के बारे में प्रतिभागियों को जानकारी दी गई। रिंकी मिश्रा, नीलम चौहान, राधा यादव, वंदना वर्मा, सोनम सिंह, गीता वर्मा, सरिता, सुनीता, राम प्रकाश आदि की सहभागिता रही।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें