Hindi NewsUttar-pradesh NewsBasti NewsGrand Immersion of Idols on Dhanteras in Rudhauli Festive Procession and Police Arrangements

शोभायात्रा निकाल मां लक्ष्मी को दी विदाई

Basti News - रुधौली में धनतेरस पर मां लक्ष्मी, गणेश और सरस्वती की प्रतिमाओं का विसर्जन विभिन्न स्थानों पर हुआ। भक्तों ने भावुकता से मां को विदाई दी। सुरक्षा के लिए पुलिस तैनात थी। श्रद्धालुओं ने जुलूस में...

Newswrap हिन्दुस्तान, बस्तीTue, 5 Nov 2024 01:59 AM
share Share
Follow Us on

रुधौली। धनतेरस पर स्थापित मां लक्ष्म, गणेश और सरस्वती की प्रतिमाओं का विसर्जन सोमवार को विभिन्न स्थानों पर हुआ। भक्तों ने नम आंखों से मां को विदाई दी। वहीं सुरक्षा व्यवस्था में पुलिस तैनात रही। शाम को लक्ष्मी प्रतिमाओं को श्रद्धालु ट्रैक्टर-ट्रॉली से नदी तट व पोखरे तक ले गए। जुलूस में शामिल लोग थिरकते हुए खूब अबीर-गुलाल उड़ाए। डीजे की धुन पर भक्त खूब थिरके। कस्बे की प्रतिमाएं डुमरियागंज रोड से निकलते हुए कटसरा आमी नदी पहुंची, यहां विसर्जन हुआ। हनुमानगंज बाजार में स्थापित प्रतिमाओं का विसर्जन रेरुवा नाले के पास हुआ। रतनपुरवा चौराहा, दमया परसा, महुआर, डड़वा कला, केशवापुर, गोठवा, चांदचौरा, मथुरापुर, रानीपुर, दसिया, बाघाडीहा, नकहा, हसनी, जोधीजोत, भितेहरा, पिपराकला, बेलगड़ी, चैसार, गंधरिया बुजूर्ग, मझौवा बैकुन्ठ, बजहा की प्रतिमाओं का विसर्जन हुआ। विसर्जन के दौरान मेला जैसा उत्सव दिखा। ज्वाइंट मजिस्ट्रेट शाहिद अहमद, तहसीलदार रवि यादव, प्रभारी निरीक्षक चंदन कुमार, एसआई उपेन्द्र शर्मा, एसआई अजय भारती, एसआई श्रीराम सिंह, एसआई जयप्रकाश मिश्रा, एसआई सुग्रीम प्रसाद मौजूद रहे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें