साधारण मौत पर भी परिवार के अन्य लोगों की आरटीपीसीआर जांच कराएं
Basti News - कप्तानगंज (बस्ती)। हिन्दुस्तान संवाद प्रमुख सचिव पर्यटन एवं जिले के नोडल अधिकारी मुकेश मिश्राम...
कप्तानगंज (बस्ती)। हिन्दुस्तान संवाद
प्रमुख सचिव पर्यटन एवं जिले के नोडल अधिकारी मुकेश मिश्राम ने शुक्रवार की शाम सीएचसी कप्तानगंज व कलवारी का निरीक्षण किया। कप्तानगंज क्षेत्र के बिहरा भलुहिया व कलवारी के भेडिहा गांव का भौतिक सत्यापन किया।
सीएचसी कप्तानगंज पर जहां एमओआईसी नोडल अधिकारी के प्रश्नों का जवाब नहीं दे पाए तो वहीं बिहरा में ग्रामीणों के जवाब और गांव की तैयारियों से नोडल अधिकारी खुश दिखे। उन्होंने कहा कि अगर गांवों में साधारण मौत होने पर भी उसे संदिग्ध मानते हुए परिवार के लोगों की आरटीपीसीआर जांच कराई जाए तो इस बीमारी पर असानी से नियंत्रण होगा।
सीएचसी कप्तानगंज में पंचायत राज अधिकारी विनय कुमार सिंह की देखरेख में घंटों पूर्व दर्जनों सफाई कर्मचारियों ने सफाई किया। नोडल अधिकारी ने सीएचसी पर मौजूद एमओआईसी डॉ. एमके चौधरी से कोविड-19 के रोकथाम के लिए की गई तैयारियों के बारे में पूछा। सीएचसी के अंतर्गत कितनी आशाएं है। आशाओं की ओर से अभी तक कितने संदिग्ध लोग चिन्हित किए गए हैं। कितने मरीजों के एंटीजन और आरटी पीसीआर टेस्ट हुए हैं। क्या इनका आंकड़ा आपके पास है तो वह बगले झांकते नजर आए।
नोडल अधिकारी ने कहा टीकाकरण की भी जानकारी ली। कप्तानगंज के बिहरा गांव पहुंचे जहां गांव की ग्राम स्वच्छता समिति के अलावा ग्रामीणों से भी बातचीत की। उन्होंने पूछा कितनी जनसंख्या है। कितने लोगों ने जांच कराई है। इस गांव में सात लोग पाजिटिव हुए थे। उनके परिवार व संपर्क में आए लोगों की क्या स्थिति है। इस बारे में ग्राम प्रधान सुभाष चौधरी से ने जानकारी दिया। एसडीएम हर्रैया सुखवीर सिंह, प्रशिक्षु मजिस्ट्रेट अतुल आनंद, तहसीलदार हर्रैया चन्द्र भूषण प्रताप के अलावा डीपीआरओ विनय कुमार सिंह आदि मौजूद रहे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।