गनेशपुर के सभासदों ने डीएम व कमिश्नर को सौंपा ज्ञापन
गनेशपुर नगर पंचायत के सभासदों ने मंडलायुक्त और डीएम को ज्ञापन सौंपकर आरोप लगाया है कि ईओ बिना बोर्ड बैठक के निविदाएं प्रकाशित कर रहे हैं और चहेते फर्मों को कार्य आवंटित कर रहे हैं। उन्होंने मामले की...
बस्ती। नगर पंचायत गनेशपुर के सभासदों ने सोमवार को मंडलायुक्त और डीएम के यहां पहुंचकर ज्ञापन सौंपा। जिसमें बताया कि नगर पंचायत में अनियमितता की जा रही है। आरोप लगाया कि ईओ द्वारा बिना बोर्ड बैठक के निविदाओ को प्रकाशित कर दिया जा रहा है। चहेते फर्मों को कार्य आवंटित करा दिया जा रहा है। जन सुनवाई पोर्टल पर भी इसकी शिकायत पूर्व में की जा चुकी है। मंडलायुक्त को भी पूर्व में ज्ञापन देकर अनियमितता की शिकायत की गई थी। सभासदों ने आरोप लगाया कि ईओ निविदा की तकनीकी बिड को खोल कर 171 फर्मों के सापेक्ष तीन फर्मों को पात्र घोषित कर दिया। मांग किया कि मामले की जांच कराकर उचित कार्रवाई की जाए। ज्ञापन देने वालों में सभासद निर्मला देवी, सुमन, मो. फरहान, मधु श्रीवास्तव, रेश्मा देवी, सुनीता देवी, दुर्गेश, मो. मुख्तार व भोलू सहित अन्य मौजूद रहे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।