गनेशपुर के 13 सभासद पहुंचे आयुक्त के पास, की शिकायत
गनेशपुर नगर पंचायत के 13 सभासदों ने विकास एजेंडे में प्रस्ताव न शामिल करने के खिलाफ विरोध किया। आयुक्त कार्यालय में ज्ञापन सौंपकर उन्होंने कार्रवाई की मांग की। सभासदों का कहना है कि उनके वार्ड के...
बस्ती, निज संवाददाता। नगर पंचायत गनेशपुर के 13 सभासदों का विरोध जारी है। बोर्ड बैठक में विकास संबंधित एजेंडे में शामिल न किए जाने का आरोप लिए सोमवार को सभासदों का एक प्रतिनिधि मंडल आयुक्त कार्यालय पहुंचा। यहां आयुक्त अखिलेश सिंह को ज्ञापन सौंपा और निराकरण की मांग उठाई। कमिश्नर को दिए ज्ञापन में सभासदों ने कहा है कि जब भी बोर्ड की बैठक होती है, तो उनके द्वारा दिए गए वार्ड में विकास संबंधी प्रस्ताव को ठुकरा दिया जाता है। प्रस्ताव को शामिल नहीं किया जाता है। इससे वार्ड में विकास कार्य ठप है। प्रस्ताव पर कोई चर्चा नहीं होती है। कई प्रस्ताव दिए, लेकिन स्वीकार नहीं हुए हैं। ईओ के आश्वासन देने के बाद भी कोई कार्रवाई नहीं होती। मनमाने ढंग से कार्यों का चयन किया जाता है। इसलिए सभासदों ने बोर्ड बैठक का बहिष्कार किया है। वार्डों की बदहाली दूर करने के लिए ईओ से वार्ता विफल है। आरोप लगाया कि नगर पंचायत में नियुक्त कर्मचारी से कार्य न कराकर आउटसोर्स कर्मचारी से कार्य कराया जा रहा है। वित्तीय वर्ष 2024-25 का बजट भी बोर्ड से नहीं पास कराया गया है। मांग किया कि मामले की जांच कराकर उचित कार्रवाई की जाए। इस दौरान सभासद रेश्मा देवी, सुमन, निर्मला, दुर्गेश, मो. फरहान, मुख्तार, मधु श्रीवास्तव, ब्रह्मा प्रसाद आदि मौजूद रहे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।