Hindi NewsUttar-pradesh NewsBasti NewsFree Health Camp Organized in Rudhauli Over 900 Patients Treated

भानपुर-रुधौली हेल्थ कैंप में आर्मी व एम्स के विशेषज्ञों ने दिए टिप्स

Basti News - रुधौली में माटी और एनएचपीसी द्वारा नि:शुल्क स्वास्थ्य शिविर आयोजित किया गया। तहसीलदार रवि यादव ने कैंप का शुभारंभ किया, जिसमें 508 मरीजों की जांच की गई। कई विशेषज्ञ डॉक्टरों ने मरीजों को सलाह और दवाएं...

Newswrap हिन्दुस्तान, बस्तीSun, 2 March 2025 04:57 AM
share Share
Follow Us on
भानपुर-रुधौली हेल्थ कैंप में आर्मी व एम्स के विशेषज्ञों ने दिए टिप्स

बस्ती, हिन्दुस्तान टीम। माटी और एनएचपीसी की ओर से प्रैक्टिस विद्यापीठ रुधौली में शनिवार को नि:शुल्क स्वास्थ्य शिविर का आयोजन किया गया। कैंप का शुभारंभ तहसीलदार रवि यादव ने किया। यहां 508 मरीजों की जांच की गई। एम्स दिल्ली, आर्मी अस्पताल सहित कई बड़े अस्पतालों के चिकित्सकों ने मरीजों की जांच कर दवाएं दीं। एम्स दिल्ली के हृदय रोग विशेषज्ञ डॉ. अमित सत्संगी, लेफ्टिनेंट कर्नल डॉ. आशुतोष चतुर्वेदी आर्मी कमांड हॉस्पिटल लखनऊ, बाल रोग विशेषज लेफ्टिनेंट कर्नल डॉ. आराधना द्विवेदी आर्मी कमांड हॉस्पिटल पुणे, चर्म रोग विशेषज्ञ डॉ. मिनाहजाउद्दीन चेयरमैन अल शिफा हॉस्पिटल नई दिल्ली, पेट संबंधी बीमारी के लिए डॉ. हर्षवर्धन राय विशेषज्ञ गोरखपुर की टीम ने मरीजों की जांच की। निदेशक सुशांत कुमार पांडेय ने कहा कि सुदूर ग्रामीणों को कैंप में जो सुविधा मिल रही वह सराहनीय है। माटी के संयोजक आसिफ आजमी ने कहा कि संस्था का उद्देश्य पूर्वांचल में रोजगार, स्वास्थ्य और शिक्षा की उन्नति को नया आयाम देना है। इसके अलावा भानपुर के सावित्री विद्या विहार में कैंप लगा। यहां विशेषज्ञों की टीम ने 400 मरीजों की जांच करते हुए उचित परामर्श और दवाएं दी गईं। कैंप का शुभारंभ मुख्य अतिथि मनोज सिंह ने किया। प्रबंधक अनुभव मिश्रा ने लोगों का आभार जताया। इस दौरान डॉ. कलीम, बाल रोग विशेषज्ञ डॉ. मनीष गुप्ता, हृदय रोग विशेषज्ञ डॉ. संतोष सिंह, डॉ. विजय शर्मा, डॉ. शाहिद खान, आईके डॉ. रवि चौहान ने परामर्श दिया।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।