Hindi NewsUttar-pradesh NewsBasti NewsFraudsters Con 25 Lakh from Victim in Land Deal Scam Near Basti Highway

11 लोगों ने मिलकर की बलरामपुर के व्यक्ति से 25 लाख की ठगी

Basti News - हर्रैया से बस्ती के बीच हाईवे किनारे भूमि दिलाने के झांसे में एक व्यक्ति से जालसाजों ने 25 लाख रुपये हड़प लिए। बलरामपुर जिले के शैलेंद्र कुमार ने कोर्ट में शिकायत की। पुलिस ने 11 लोगों के खिलाफ...

Newswrap हिन्दुस्तान, बस्तीWed, 15 Jan 2025 11:57 AM
share Share
Follow Us on

बस्ती, हिन्दुस्तान टीम। हर्रैया से बस्ती के बीच हाईवे किनारे भूमि दिलाने का झांसा देकर एक बलरामपुर जिला निवासी एक व्यक्ति से जालसाजों ने 25 लाख रुपये हड़प लिए। इस मामले में कोर्ट के आदेश पर हर्रैया थाने की पुलिस ने 11 लोगों के विरुद्ध धोखाधड़ी व अन्य धाराओं में मुकदमा दर्ज किया है। बलरामपुर जिले के उतरौला थाना क्षेत्र स्थित बादीजोत निवासी शैलेंद्र कुमार ने कोर्ट में दायर याचिका में आरोप लगाया है कि एनएचएआइ 28 पर अयोध्या से हर्रैया के बीच वह भूमि की तलाश में थे। इसी बीच गोंडा जिले के वजीरगंज थाना क्षेत्र स्थित महादेवा निवासी राजेश कुमार, नवाबगंज थाना क्षेत्र स्थित खड़ौवा निवासी सुरेश व उसके बड़े भाई बृजेश ने महंगूपुर निवासी पवन कुमार, राजू, विनय, गौरव व पवन की सास बाहापार निवासिनी रीता देवी तथा पवन की पत्नी मंसू, शिवकुमार, बृजेश की पत्नी कुसुम देवी से मुलाकात हुई। इन लोगों ने भरोसा दिलाया कि पवन का परशुरामपुर थाना क्षेत्र स्थित केशवपुर गांव में चौथाई हिस्सा है। उन्होंने हाईवे पर भूमि भी दिखाई।

पवन और राजेश ने खतौनी निकाली। वादी ने नोटरी एग्रीमेंट पर सात जुलाई 2021 को 45 हजार और पवन को तीन लाख दे दिए। राजेश को चेक माध्यम से दो लाख पचपन हजार रुपये दिया। इसके बाद सुरेश ने पीड़ित से चार लाख रुपये ले लिए।

उन्होंने कहा कि बैनामे के दौरान आठ अगस्त को पवन को 3.79000 हजार नकद दिए। उसी दिन तीन लाख सत्तर हजार रुपये स्टांप व 73,670 रुपये फीस जमा की। दस्तावेज लेखक राममूर्ति से बैनामा कराया। पवन ने विभिन्न माध्यमों से 25 लाख रुपये लिए। जब वह 27 मार्च 2022 को भूमि पर बाउंड्रीवाल कराने पहुंचे तो पता चला कि उनके साथ धोखाधड़ी हो गई है।

पुलिस ने पवन कुमार, राजेश, सुरेश कुमार, बृजेश कुमार, राजू, विनय, गौरव, शिवकुमार, मन्सू, रीता देवी, कुसुम देवी के विरुद्ध कूटचरित दस्तावेज में हेराफेरी कर 25 लाख रुपये की ठगी करने के आरोप में मुकदमा दर्ज कर लिया है। प्रभारी निरीक्षक तहसीलदार सिंह ने बताया कि 11 आरोपियों के विरुद्ध केस दर्ज कर जांच की जा रही है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें