सऊदी अरब में नौकरी दिलाने के नाम पर लाखों का गोलमाल
बस्ती, हिन्दुस्तान टीम। सऊदी अरब में अच्छी नौकरी दिलाने के नाम पर कई
बस्ती, हिन्दुस्तान टीम। सऊदी अरब में अच्छी नौकरी दिलाने के नाम पर कई लोगों से एक लाख रुपये का गोलमाल करने का मामला सामने आया है। सच्चाई सामने आने के बाद जब पैसा मांगा गया तो उसे लौटने से ही मना कर दिया। मुंडेरवा पुलिस ने प्रकरण में तहरीर के आधार पर मुदकमा दर्ज कर जांच-पड़ताल शुरू कर दी है।
मुंडेरवा थानाक्षेत्र के टिकरिया महुआपार निवासी दिलीप विश्वकर्मा ने तहरीर देकर आरोप लगाया है कि इसी थानाक्षेत्र के रहने वाले पंकज चौधरी ने सऊदी अरब में नौकरी दिलाने का झांसा दिया। पूरी तरह भरोसा दिलाने के बाद एक जुलाई 2024 को ऑनलाइन एप के माध्यम से एक लाख रुपया भी ले लिया। उनके अलावा शैलेन्द्र कुमार निवासी छपिया मंझरिया थाना मुंडेरवा, राहुल विश्वकर्मा निवासी निखरकपार थाना खलीलाबाद संतकबीरनगर, मो. बेलाल निवासी डारीडीहा थाना खलीलाबाद संकतबीरनगर और राजू प्रसाद गौड़ निवासी सिसवा पांडेय थाना मुण्डेरवा से भी एक-एक लाख रुपया नौकरी दिलाने के नाम पर लिया है। नौकरी नहीं लगने पर जब संपर्क किया तो फोन ही रिसीव नहीं किया और नहीं पैसा वापस कर रहे हैं। पुलिस ने तहरीर के आधार पर आरोपी पंकज चौधरी निवासी सिसवा पांडेय थाना मुंडेरवा के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर जांच-पड़ताल शुरू कर दी है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।