Hindi NewsUttar-pradesh NewsBasti NewsFraud Complaint Filed in Ballia Man Duped by Con Artist During Ritual

झाड़फूंक के नाम पर उड़ा ले गया जेवरात

Basti News - बलिया के डुमरी गांव निवासी राहुल गुप्ता ने सोनहा थाने में ठगी की शिकायत की है। 18 दिसंबर 2024 को एक व्यक्ति उनके घर आया, पत्नी को बहला-फुसलाकर जेवर मटके में रखने को कहा। 11 दिन बाद मटका खोलने पर जेवर...

Newswrap हिन्दुस्तान, बस्तीFri, 17 Jan 2025 03:50 PM
share Share
Follow Us on

बस्ती, हिन्दुस्तान टीम। बलिया में रहने वाले एक व्यक्ति ने सोनहा थाने में तहरीर देकर ठगी की शिकायत की है। बलिया जिले के बासडीह रोड थानाक्षेत्र के डुमरी गांव निवासी राहुल गुप्ता का आरोप है कि सोनहा थानाक्षेत्र का रहने वाला एक व्यक्ति बीते 18 दिसंबर 2024 को उनके घर पहुंचा। उस वक्त मां, पत्नी व दो छोटे बच्चे घर पर थे। मेरी तबीयत खराब थी। पत्नी को बहला-फुसलाकर वह झाड़फूंक करने लगा और कहा कि अपने सोने का कंगन व घर में रखा जेवरात मटके में रख दो, जिससे तुम्हारे सारे रोग का पता चल सके। मां ने उसके कहने पर जेवर मटके में डाल दिया। इसके बाद उन लोगों ने कहा कि यह मटका 11 दिन बाद खोलना। तभी रोग का पता चलेगा। 11 दिन बीत जाने के बाद जब मां ने मटका खोला तो जेवर उसमें नहीं था। जानकारी होने पर सोखा के गांव पहुंचा और सोनहा पुलिस को सूचना दी। प्रभारी निरीक्षक मोती चंद राजभर ने बताया कि घटनास्थल दूसरे जनपद में है, जांच शुरू कर दी गई है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें