Hindi Newsउत्तर प्रदेश न्यूज़बस्तीFraud Case Shopkeeper Scammed in Garlic Supply for 16 000

लहसुन की आपूर्ति के नाम पर एडवांस लेकर ठगी

बस्ती के रुधौली थानाक्षेत्र में एक दुकानदार को सस्ते दाम पर लहसुन की आपूर्ति के नाम पर ठगी का शिकार होना पड़ा। दुकानदार ने 16,000 रुपये ऑनलाइन ट्रांसफर किए, लेकिन लहसुन की सप्लाई नहीं हुई। पुलिस ने...

Newswrap हिन्दुस्तान, बस्तीFri, 22 Nov 2024 05:02 PM
share Share

बस्ती। रुधौली थानाक्षेत्र के एक दुकानदार को सस्ते दाम पर लहसुन की एक क्विंटल आपूर्ति करने के नाम पर गोलमाल का मामला सामने आया है। ऑनलाइन एप के जरिए पैसा ट्रांसफर करने के बाद भी जब आपूर्ति नहीं हुई तो दुकानदार को फर्जीवाड़े की जानकारी हुई। थाना प्रभारी चंदन कुमार ने बताया कि तहरीर के आधार पर केस दर्ज कर जांच-पड़ताल शुरू कर दी गई है। थानाक्षेत्र के मुड़ियार निवासी चित्रसेन सिंह ने थाने पर तहरीर देकर बताया है कि गत 11 नवंबर को उनके मोबाइल पर एक फोन आया। फोन करने वाले कहा कि हम आपके दुकान पर एक क्विंटल लहसुन भेज रहे हैं। इसके लिए आप को मेरे पास 16 हजार रुपये ट्रांसफर करना होगा। उन्हें इस बात पर भरोसा नहीं हुआ। फोन करने वाले लहसुन भेजने के संबंध में साक्ष्य मांगा। उसने मेरे व्हाट्सअप नंबर पर एक बिल व ट्रांसपोर्ट का बिल भेजा। इसमें ट्रांसपोर्ट का भी मोबाइल नंबर भी था। यह सब देख उन्हें विश्वास हो गया कि लहसुन की सप्लाई हो जाएगी। इसके बाद उन्होंने ऑनलाइन मोबाइल एप के जरिए 16 हजार रुपये बताए गए नंबर पर भेज दिया। काफी इंतजार के बाद भी जब लहसुन नहीं आया तो उन्हें ठगी का एहसास हुआ। इसके बाद रुधौली थाने पर पहुंचकर शिकायत की। पुलिस ने मोबाइल नम्बर धारक के खिलाफ आईटी एक्ट समेत अन्य धाराओं में केस दर्ज  कर  लिया  है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें