खाद्य औषधि प्रशासन टीम ने की जांच
Basti News - बस्ती में होली पर्व के मद्देनजर खाद्य सुरक्षा एवं औषधि प्रशासन की टीम ने मिलावटखोरों के खिलाफ जांच की। टीम ने शहर और गांवों में खाद्य पदार्थों के नमूने एकत्र किए और प्रयोगशाला भेजे। टीम ने खोवा, पनीर,...

बस्ती। होली पर्व के दृष्टिगत सक्रिय मिलावटखोरों के खिलाफ खाद्य सुरक्षा एवं औषधि प्रशासन की टीम रविवार को भी जांच की। शहर और गांव क्षेत्र में पहुंची दो टीमों ने खाद्य पदार्थों के नमूने एकत्र किए और जांच के लिए प्रयोगशाला भेजा। जिला अभिहित अधिकारी धर्मराज मिश्र ने बताया कि होली में खाद्य पदार्थों में मिलावट न हो इसको लेकर टीम लगातार छापेमारी कर रही है। कानपुर, नवाबगंज और अन्य शहरों से आने वाले खोवा पर नजर है। पनीर, बेसन और नमकीन के भी नमूने लिए जा रहे। दो सैंपल लेकर जांच के लिए भेजा गया है। टीम में दिनेश चौधरी, धनंजय, भानु प्रताप सिंह शामिल रहे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।