Hindi NewsUttar-pradesh NewsBasti NewsFire in Residential Hut in Gaukhor Village Kills Goats and Household Items
रिहायशी झोपड़ी जली, सामान के साथ जल गईं छह बकरियां
Basti News - वाल्टरगंज थानाक्षेत्र के गाऊखोर गांव में शुक्रवार रात एक रिहायशी झोपड़ी में आग लग गई। इस आग में बैठोले का आवास और उनके घर में रखे सभी सामान जलकर खाक हो गए। साथ ही छह बकरियों की भी मौत हो गई। आग के...
Newswrap हिन्दुस्तान, बस्तीSat, 18 Jan 2025 11:48 AM
बस्ती, हिन्दुस्तान टीम। वाल्टरगंज थानाक्षेत्र के गाऊखोर गांव में शुक्रवार रात रिहायशी झोपड़ी में आग लग गई। आग में बैठोले का आवास जल गया। उनके घर में रखे सभी सामान के साथ छह बकरियों की भी जलकर मौत हो गई। आग लगने के कारणों का पता नहीं चल पाया। ग्रामीणों ने जब तक आग पर काबू किया, तब तक झोपड़ी में रखा सामान व जानवर जल गए थे। मौके पर पुलिस कर्मी पहुंचे। प्रधान ने इसकी सूचना राजस्व कर्मियों को दी है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।