रेलवे ट्रैक के किनारे लगी आग, 28 मिनट रोकी गई ट्रेन
Basti News - गौर रेलवे स्टेशन के पश्चिमी छोर पर शनिवार दोपहर अचानक आग लग गई। रेलवे ट्रैक के किनारे की झाड़ियों में लगी आग ने ट्रेन को रोकने पर मजबूर किया। आग बुझाने के प्रयास में रेलवे अधिकारी और स्थानीय लोग जुट...

गौर, हिन्दुस्तान संवाद। गौर रेलवे स्टेशन के पश्चिमी छोर पर रेलवे ट्रैक के किनारे शनिवार दोपहर अचानक आग भड़क उठी। ट्रैक के किनारे की झाड़ी धू-धूकर जलने लगी। आग की लपटे उठती देख रेलवे के अधिकारी, कर्मचारी व आरपीएफ कर्मी घटना स्थल की ओर दौड़े और स्थानीय लोगों की मदद से आग बुझाने का प्रयास किया। इसी बीच दरभंगा से जालंधर की ओर जाने वाली एक्सप्रेस ट्रेन गौर स्टेशन पर आ पहुंची। ट्रेन को रन-थ्रू पास कराना था। आग की भयावहता को देखते हुए ट्रेन को गौर रेलवे स्टेशन के प्लेटफॉर्म नंबर-एक पर रोक लिया गया। ट्रेन 28 मिनट तक स्टेशन पर खड़ी रही। आग बुझ जाने के बाद ट्रेन को आगे के सफर के लिए रवाना किया गया। आरपीएफ चौकी प्रभारी बभनान विश्वामित्र यादव ने बताया कि रेलवे ट्रैक के किनारे अज्ञात कारण से आग लगी थी। रेलवे संपत्ति को किसी प्रकार की क्षति नहीं हुई है। सुरक्षा कारणों से ट्रेन को रोका गया था।
रेलवे कर्मियों के अनुसार रेलवे स्टेशन के प्लेटफॉर्म नंबर-एक के पश्चिम छोर पर काफी दूर तक झाड़ियां उगी हुई है। गर्मी में झाड़ियां सूख गई हैं। दोपहर लगभग 12 बजे इन झाड़ियों में अज्ञात कारण से आग लग गई। देखते ही देखते आग काफी दूर तक फैल गई। आग की भयावहता देखकर रेलवे के अधिकारियों में हड़कंप मच गया। सभी लोग आग बुझाने के लिए जुट गए। इसी बीच बस्ती की ओर से ट्रेन संख्या 22551 जो दरभंगा से चलकर जालंधर सिटी तक जा रही थी प्लेटफार्म नंबर-एक पर दोपहर 12 : 20 बजे आ पहुंची।
सुरक्षा कारणों से ट्रेन को स्टेशन पर ही रोक दिया गया, जबकि यह ट्रेन गौर में नहीं रुकती है। ट्रेन के यात्रियों को आगे ट्रैक पर आग लगी होने की जब जानकारी हुई तो ज्यादातर यात्री सहम गए। आग बुझने के बाद दोपहर 12:48 बजे ट्रेन को अपने गंतव्य के लिए रवाना किया गया।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।