खाद नहीं मिलने से नाराज किसानों ने किया रोड जाम
रुधौली में डीएपी खाद लेने के लिए किसानों की भीड़ उमड़ पड़ी। वितरण बंद होने पर किसानों ने बस्ती-बांसी मार्ग जाम कर दिया। नायब तहसीलदार ने शांत कराया और टोकन वितरित किए। डीएपी की मांग बढ़ने से किसानों...
रुधौली, हिन्दुस्तान संवाद। किसान सहकारी समिति रुधौली पर डीएपी खाद लेने के लिए शनिवार को किसानों की भीड़ उमड़ पड़ी। भीड़ के दबाव के कारण सचिव विपिन कुमार ने खाद का वितरण बंद करा दिया, जिससे नाराज किसानों ने बस्ती-बांसी मार्ग को जाम कर दिया। मौके पर पुलिस बल के साथ पहुंचे नायब तहसीलदार नीरज सिंह ने किसानों को शांत कराया तथा समिति के सदस्यों के बीच टोकन का वितरण कराया। उनसे कहा गया कि रविवार को इसी टोकन पर खाद मिलेगी। इस दौरान समिति पर किसानों की लंबी कतार लगी रही। धान की कटाई के बाद इन दिनों गेहूं की बुवाई शुरू हो गई है। बुवाई के लिए डीएपी की मांग अचानक बढ़ गई है। समितियों पर जहां डीएपी की किल्लत है, वहीं प्राइवेट में महंगे दाम पर खाद उपलब्ध है। शनिवार को रुधौली समिति पर 600 बोरी डीएपी व एनपीके खाद आने की खबर फैलते ही किसानों की भीड़ उमड़ पड़ी। वहां मारा मारी की स्थिति होने के बाद वितरण को बंद कराना पड़ा। शिकायत लेकर कुछ किसान थाना समाधान दिवस में पहुंच गए, जबकि कुछ ने रोड जाम कर दिया। इसके बाद वहां पर जाम लगने लगा। समितियों पर प्रचुर मात्रा में खाद की उपलब्धता नहीं होने के कारण किसान इधर-उधर भटक रहे हैं। रुधौली क्षेत्र के हनुमानगंज, भितेहरा, आनंदनगर, नसीबगंज, महुआर, दसिया, पड़री, गंधारिया गजराज, पटवारिया, चमनगंज में प्राइवेट दुकानों पर 1400 रुपये में डीएपी खाद बिक रही है। किसान रामकृष्ण चौधरी, तिलकराम चौधरी, हरीराम पासवान, छोटेलाल निषाद का आरोप है कि प्राइवेट दुकान पर महंगी कीमत पर खाद बेची जा रही है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।