Farmers Protest in Amarouli Shumali Over Land Consolidation Issues चकबंदी से नाराज किसानों ने की बैठक, डीएम से मिलेंगे, Basti Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsBasti NewsFarmers Protest in Amarouli Shumali Over Land Consolidation Issues

चकबंदी से नाराज किसानों ने की बैठक, डीएम से मिलेंगे

Basti News - बस्ती, हिटी। भानपुर तहसील क्षेत्र के अमरौली शुमाली गांव में वर्षों से चल

Newswrap हिन्दुस्तान, बस्तीMon, 14 April 2025 12:51 PM
share Share
Follow Us on
चकबंदी से नाराज किसानों ने की बैठक, डीएम से मिलेंगे

बस्ती, हिटी। भानपुर तहसील क्षेत्र के अमरौली शुमाली गांव में वर्षों से चल रही चकबंदी प्रक्रिया से असंतुष्ट किसानों ने रविवार को गांव में बैठक किया। किसानों का आरोप है कि चकबंदी अधिकारी उनके मूल गाटे पर दूसरे का चक बना दिये हैं। कुछ किसानों ने चकबंदी विभाग की ओर से की जा रही धनउगाही का मुद्दा उठाया। निर्णय लिया गया कि मंगलवार को सामूहिक रूप से डीएम से मिलकर समस्याओं के निस्तारण के लिए पत्र सौंपा जाएगा।

किसानों का कहना है कि जिन किसानों की जमीन कम मालियत की थी, उनकी जमीन अधिक मालियत वाले नंबर में बना कर उनकी जमीन का रकबा कम कर दिया गया, जिससे सीधे-साधे किसानों की जमीन बहुत कम हो गई। लंबित मुकदमों का निस्तारण किए बगैर ग्राम पंचायत में पैमाइश की तैयारी की जा रही है, जिसकी वजह से किसानों में काफी आक्रोश है। किसानों का कहना है कि पहले चकबंदी प्रक्रिया में चल रहे मुकदमों का निस्तारण किया जाए और सेक्टर वार बैठक कर किसानों की आपत्तियों को दूर करने के बाद पैमाइश की प्रक्रिया शुरू की जाए।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।