गोदाम पर गेहूं बीज नहीं होने से किसान परेशान
Basti News - गायघाट के कुदरहा क्षेत्र में किसानों को पिछले एक सप्ताह से गेहूं के बीज की आपूर्ति नहीं मिल रही है, जिससे उनकी बुआई प्रभावित हो रही है। किसान गोदाम का चक्कर काट रहे हैं, लेकिन बीज की सप्लाई में देरी...
गायघाट। विकास खंड कुदरहा परिसर में स्थापित राजकीय कृषि बीज भंडार पर पिछले एक सप्ताह से गेहूं के बीज की आपूर्ति नहीं होने से किसान परेशान हैं। किसान श्याम सुंदर गुप्ता,आनंद दूबे, अरविन्द, राममोहन शुक्ला, गंगाराम दुबे, रामनिवास, मनोज, विश्वनाथ, हनुमान, झिनकान, रविंद्र यादव, राम मिलन, विजय सहित तमाम किसानों ने बताया कि गेहूं का बीज नहीं मिलने से बुआई नहीं हो पा रही है। एक सप्ताह से गोदाम का चक्कर काट रहा हूं। यहां के कर्मचारी एक-दो दिन मे आने का आश्वासन तो देते हैं, लेकिन अभी तक बीज नहीं आया। एक तरफ डीएपी की मार झेल ही रहे थे गेहूं का बीज भी नहीं मिल पा रहा है। गोदाम प्रभारी क्षितिज वर्मा ने बताया कि पिछले वर्ष 580 कुंतल गेहूं बीज बंटा था। इस बार 680 कुंतल गेहूं का वितरण हो चुका है। लक्ष्य से अधिक वितरण होने के कारण कुछ समस्या आ रही है। शनिवार तक गेहूं का बीज आने की संभावना है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।