Hindi Newsउत्तर प्रदेश न्यूज़बस्तीFarmers Face Wheat Seed Shortage as Government Warehouse Remains Locked

राजकीय बीज गोदाम सिसई पर नहीं है गेहूं बीज

हर्रैया के राजकीय कृषि बीज गोदाम सिसई में शनिवार को गेहूं का बीज नहीं था, जिससे किसानों को परेशानियों का सामना करना पड़ा। किसान खुले बाजार में महंगे दामों पर बीज खरीदने को मजबूर हुए। गोदाम प्रभारी ने...

Newswrap हिन्दुस्तान, बस्तीSun, 24 Nov 2024 02:29 AM
share Share

हर्रैया। राजकीय कृषि बीज गोदाम सिसई पर शनिवार को ताला लटकता रहा। कारण इस गोदाम पर गेहूं का बीज उपलब्ध नहीं था, जिसके चलते किसानों को गेहूं बीज के लिए परेशानी उठानी पड़ रही है। किसानों को मजबूरन खुले बाजार से गेहूं बीज अधिक दामों पर खरीदना पड़ रहा है। सिसई गांव निवासी किसान राजेश्वर, रामकुमार, बसदेवा के घनश्याम सिंह, दिग्विजय सिंह, दिनेश वर्मा ने बताया क्रय केन्द्र पर गेहूं बीज के लिए तीन दिनों से गोदाम का चक्कर लगा रहा हूं और गोदाम पर ताला लटका रहा। बालेन्दर भूषण पांडेय, मंगल पांडेय नगर वार्ड निवासी, राहुल विश्वकर्मा निवासी डुहवामिश्र ने बताया गेहूं बीज और सरसों का बीज के लिए गोदाम पर गया। गोदाम प्रभारी ने बताया कि गोदाम पर बीज खत्म हो गया है। जिले पर गेहूं बीज के लिए डिमांड किया गया है, आने की संभावना है। इस बाबत राजकीय कृषि गोदाम प्रभारी धीरज मौर्य ने बताया कि गेहूं बीज गोदाम पर उपलब्ध नहीं है, मिलते ही वितरण कर दिया जाएगा।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें