Notification Icon
Hindi Newsउत्तर प्रदेश न्यूज़बस्तीFarmers Demand Accountability in Munderva Sugar Mill Annual Meeting

किसानों ने उठाई एलएसएस कंपनी को ब्लैक लिस्टेड करने की मांग

बस्ती में सहकारी गन्ना समिति मुंडेरवा की वार्षिक बैठक में किसानों ने गन्ना लोडिंग में कटौती और विकास में घोटाले का मुद्दा उठाया। किसानों ने एलएसएस कंपनी को ब्लैक लिस्ट करने की मांग की और गन्ना मिल की...

Newswrap हिन्दुस्तान, बस्तीWed, 18 Sep 2024 09:21 AM
share Share

बस्ती। सहकारी गन्ना समिति मुंडेरवा की सामान्य निकाय की वार्षिक बैठक मुंडेरवा चीनी मिल सभागार में हुई। बैठक में किसानों ने गन्ना लोडिंग और अगेती, पछेती प्रजाति के नाम पर किसानों की पर्ची से दो कुंतल कटौती व गन्ना विकास के नाम पर हुए घोटाले तथा एलएसएस कंपनी को ब्लैक लिस्टेड करने सहित अन्य मुद्दे उठाए। गन्ना समिति के सचिव रामफल, प्रभारी जिला गन्ना अधिकारी अमरनाथ दूबे एवं चीनी मिल के मुख्य गन्ना प्रबंधक के सामने किसानों ने मुंडेरवा चीनी मिल की अनियमित्ता और गन्ना किसानों के शोषण का मुद्दा उठाया। निवर्तमान गन्ना सहकारी समिति मुंडेरवा के चेयरमैन दीवान चंद्र पटेल व डायरेक्टर विनोद राय ने कहा कि चीनी मिल के क्रय केद्रों पर गन्ना किसानों से गन्ना लोडिंग के नाम पर धन उगाही की जाती है। मुंडेरवा चीनी मिल में गन्ना विकास के नाम पर हुई 15 करोड़ रुपये की धांधली की रिकवरी और संस्था को ब्लैक लिस्टेड किया जाए। क्रय केंद्रों पर पानी आदि की व्यवस्था कराई जाए। कहा कि तौल लिपिक की तैनाती आठ हजार पर हुई थी लेकिन संस्था ने छह हजार रुपये का ही भुगतान किया।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें