Hindi Newsउत्तर प्रदेश न्यूज़बस्तीFarmers Celebrate as Fertilizers Finally Arrive After 12 Years in Rudhauli

12 वर्ष बाद सहकारी समिति पर पहुंची खाद, किसानों में खुशी

बस्ती के रुधौली में 12 वर्षों के बाद बहुउद्देशीय ग्रामीण सहकारी समिति गनवरिया कला में खाद पहुंची। धनाभाव के कारण समिति निष्क्रिय थी, लेकिन अब जिला सहकारी बैंक ने वित्त पोषण किया। किसानों के लिए डीएपी...

Newswrap हिन्दुस्तान, बस्तीWed, 13 Nov 2024 12:07 PM
share Share

बस्ती, हिन्दुस्तान टीम। रुधौली के बहुउद्देशीय ग्रामीण सहकारी समिति गनवरिया कला में 12 वर्ष बाद खाद पहुंची। यह समिति पिछले 12 वर्षों से निष्क्रिय थी। धनाभाव के कारण यहां पर उर्वरकों की खरीद-फरोख्त नहीं हो रही थी। अब जिला सहकारी बैंक ने इस समिति को वित्त पोषित किया। धन मिलने पर समिति ने डीएपी खाद खरीदा। मंगलवार को समिति से क्षेत्रीय किसानों को डीएपी का वितरण हुआ तो क्षेत्र में खुशी की लहर दौड़ गई। डीएपी लेने के लिए काफी संख्या में किसान समिति पर पहुंचे। वितरण प्रक्रिया का एआर कोऑपरेटिव ने निरीक्षण किया। सहकारी समिति पर 12 वर्ष बाद खाद पहुंची तो उसे लेने के लिए किसानों की भीड़ उमड़ी। सचिव चन्द्रशेखर चौधरी ने किसानों को टोकन दिया, जिसके सहारे खाद का वितरण किया गया। रबी बुवाई के लिए इस समय खाद की ग्रामीण क्षेत्रों में सर्वाधिक जरूरत है। खाद पाने के लिए किसानों की कतार लगी तो लोगों ने शोर भी मचाना शुरू कर दिया। बाद में स्थिति को संभाला गया। मंगलवार को खाद लेने पहुंची अरदा निवासी अमीना बेगम, भितेहरा निवासी संतराम, कड़जहना निवासी इश्तियाक अहमद, भितेहरा निवासी रंगीलाल से खुशी जाहिर की।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें