Hindi Newsउत्तर प्रदेश न्यूज़बस्तीFarewell Ceremony for District Judge Kuldeep Saxena Organized by Civil Court Employees Association

स्थानान्तरित जिला जज को कार्मिकों ने दी विदाई

फोटो: 14 बीएसटी 37: स्थानान्तरित जिला जज कुलदीप सक्सेना को स्मृति चिह्न प्रदान कर विदाई देते अधिवक्ता व न्यायाधीश।

Newswrap हिन्दुस्तान, बस्तीFri, 15 Nov 2024 02:04 AM
share Share

बस्ती, निज संवाददाता। दीवानी न्यायालय कर्मचारी संघ के तरफ से जिला जज कुलदीप सक्सेना को विदाई दी गई। न्यायाधीशों व कर्मचारियों ने जिला जज को फूलमालाओं से लाद दिया। जिला जज कुलदीप सक्सेना का इसी पद पर सीतापुर में तबादला हो गया है। सिविल वार संगठन की तरफ से अधिवक्ताओं ने जिला जज की विदाई की थी। अपर जिला एवं सत्र न्यायाधीश शिवचंद की उपस्थिति में एडीजीसी राघवेश प्रसाद पांडेय सहित शासकीय अधिवक्ताओं ने जिला जज कुलदीप सक्सेना को स्मृति चिह्न देकर विदाई दी। गेस्ट हाउस से जनपद न्यायालय सभागार तक ब्रास बैंड के साथ जिला जज को कर्मचारी साथ ले गए। उनके साथ काफी संख्या में न्यायाधीश व कर्मचारी साथ चल रहे थे। न्यायालय सभागार में 200 से अधिक लोगों ने मालाओं से जिला जज का भव्य स्वागत किया गया। कर्मचारियों ने अंगवस्त्र इत्यादि भेंट किया। कार्यक्रम का आयोजन दीवानी न्यायालय के कर्मचारी संघ के अध्यक्ष अशोक सिंह, मंत्री चंद्रमोहन श्रीवास्तव की तरफ से किया गया था। कार्यक्रम का संचालन नियाज अहमद ने किया। इस दौरान न्यायाधीश आराधना रानी, कमलेश कुमार, रामकरन यादव, विनोद कुमार, जेबा, मौसमी मद्धेशिया, तारकेश्वरी सिंह, प्रमोद कुमार गिरि, विजय कुमार कटियार, आशीष कुमार राय, अमित मिश्रा, चौधरी संदीप सिंह, अभिषेक जायसवाल, सोनाली मिश्रा, सिद्धार्थ बारगोटी, अखिल कुमार, अभिनव देवेश शुक्ला, सत्यभामा, जागृति गुप्ता आदि उपस्थित रहीं।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें