Hindi Newsउत्तर प्रदेश न्यूज़बस्तीFamily Feud Turns Fatal Son Beaten to Death Over Property Dispute in Uttar Pradesh

जायदाद के विवाद में माता-पिता और भाइयों ने की युवक की हत्या

पैकोलिया थाना क्षेत्र स्थित जीतीपुर गांव की घटना बेरहम हमलावरों ने युवक की आंखें

Newswrap हिन्दुस्तान, बस्तीSun, 24 Nov 2024 02:35 AM
share Share

पैकोलिया(बस्ती)। हिन्दुस्तान संवाद पैकोलिया थाना क्षेत्र स्थित जीतीपुर गांव में शुक्रवार की रात जमीन-जायदाद के विवाद में एक युवक को उसके माता-पिता और भाइयों ने पीट-पीटकर अधमरा कर दिया। युवक को इलाज के लिए अस्पताल ले जाया गया जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया। युवक की पत्नी की तहरीर पर पुलिस ने उसके माता-पिता और भाइयों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है।

जीतीपुर गांव निवासी रामलखन वर्मा के घर शुक्रवार को चिकन बना था। पूरे परिवार ने एक साथ बैठकर भोजन किया। इस दौरान परिवार के कुछ सदस्यों ने छककर शराब पी ली। जमीन-जायदाद की बात को लेकर परिवारीजन आपस में ही भिड़ गए। बात बढ़ी और उनके बीच मारपीट शुरू हो गई। रामलखन वर्मा ने अपने बेटे अमेरिका वर्मा (32) को भला बुरा कहना शुरू कर दिया। अमेरिका ने भी जवाब दिया तो पिता रामलखन, मां मालती देवी, बड़ा भाई रामगनेश वर्मा, छोटे भाई राजेंद्र व विनोद ने उसे लाठी-डंडे से पीट-पीटकर अधमरा कर दिया। अमेरिका को बचानके लिए उसकी पत्नी निर्मला देवी चीखती-चिल्लाती रही लेकिन उसकी किसी ने एक भी नहीं सुनी। नशे में धुत अपनों की पिटाई से अमेरिका की बेहोश हो गया। उसकी आंखें भी फूट गईं।

घटना की जानकारी ग्रामीणों ने पुलिस को दे दी। पुलिस तत्काल मौके पर पहुंच गई। पुलिस कर्मियों ने एम्बुलेंस बुलवाकर अमेरिका वर्मा को परसरामपुर सीएचसी पेर भेजवाया। चिकित्सकों ने उसकी हालत गम्भीर देख उसे श्रीराम चिकित्सालय अयोध्या के लिए रेफर कर दिया। अमेरिका को अयोध्या स्थित श्रीराम चिकित्सालय ले जाया गया जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। अमेरिका की पत्नी निर्मला ने पुलिस को इस आशय की तहरीर दी। पुलिस ने 5 लोगों के खिलाफ अभियोग दर्ज कर लिया है। पुलिस ने आरोपितों की तलाश शुरू कर दी है। प्रभारी निरीक्षक धर्मेंद्र यादव ने कहा है कि आरोपितों को शीघ्र ही गिरफ्तार कर लिया जाएगा।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें