Hindi NewsUttar-pradesh NewsBasti NewsFalse Shooting Report Leads to Police Investigation in Bahadurpur Village

स्कार्पियो सवारों ने दी गोली चलने की फर्जी सूचना, हड़कंप

Basti News - बस्ती के कलवारी थानांतर्गत बहादुरपुर गांव में गोली चलने की झूठी सूचना से हड़कंप मच गया। स्कार्पियों सवार युवकों ने फायरिंग की सूचना दी, लेकिन जांच में पता चला कि उनकी गाड़ी पेड़ से टकरा गई थी। गलत...

Newswrap हिन्दुस्तान, बस्तीWed, 15 Jan 2025 04:17 AM
share Share
Follow Us on

बस्ती, निज संवाददाता। कलवारी थानांतर्गत पिलाई अकसड़ा मार्ग पर बहादुरपुर गांव के करीब गोली चलने की सूचना से हड़कंप मच गया। स्कार्पियों सवार युवकों ने डायल 112 को सूचना दी कि उनके ऊपर फायरिंग हुई है। सूचना मिलते ही कलवारी व नगर थाना पुलिस मौके पर पहुंच गई। जांच में सूचना गलत निकली। थानाध्यक्ष जर्नादन प्रसाद ने बताया कि वाहन की गति तेज होने के कारण पेड़ से टकराने के बाद गाड़ी खेत में चली गई थी। उसी में वाहन का अगले हिस्से में कुछ क्षति हुई। गलत सूचना देने के आरोप में सचिन, गोलू व पंकज निवासी पकड़ी मिश्राइन के खिलाफ शांतिभंग की आशंका में कार्रवाई की गई है।

थानाध्यक्ष ने बताया कि पकड़ी मिश्राइन थाना नगर निवासी सचिन, गोलू व पंकज ने मंगलवार रात करीब नौ से दस के बीच गोली चलने की सूचना दी। टीम मौके पर पहुंची तो तीनों युवक उसी स्थान पर मिले, जहां से सूचना दी गई। गाड़ी पर अध्यक्ष प्रधान संघ बहादुरपुर लिखा हुआ था। पूछताछ में बताया कि कुछ लोगों ने पीछा करके फायरिंग की। लेकिन घटनास्थल पर इसका कोई सबूत नहीं मिला।

थानेदार के अनुसार पूर्व में भी इनमें से एक ने नगर थाने में गोली चलने की फर्जी सूचना दी थी। एक मुकदमे के आरोपितों के रिहाई के चलते इस तरह की सूचना देने की बात सामने आ रही है। तीनों का शांतिभंग की आशंका में चालान कर दिया गया है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें