फर्जी जन्म प्रमाण-पत्र जारी करने वाला गिरोह सक्रिय
- स्थानांतरित एमओआईसी के फर्जी हस्ताक्षर देख स्वास्थ्य महकमे में हड़कंप - स्थानांतरित एमओआईसी के फर्जी हस्ताक्षर देख स्वास्थ्य महकमे में हड़कंप
बभनान, हिन्दुस्तान संवाद। फर्जी जन्म प्रमाण-पत्र जारी करने वाला गिरोह सक्रिय हो गया है। कुछ फर्जी जन्म प्रमाण-पत्र भी सार्वजनिक हुए हैं। माह भर में सैकड़ों फर्जी जन्म प्रमाण-पत्र जारी होने की जानकारी होने पर स्वास्थ्य महकमे में हड़कंप मच गया है। गौर क्षेत्र में फर्जी जन्म प्रमाण-पत्र बनाने वाला गिरोह सक्रिय है। क्षेत्र के मेहदिया खड्ग बहादुर शाही गांव के चार लोगों का फर्जी जन्म प्रमाण-पत्र जारी हुआ है। मजे की बात यह है कि जन्म प्रमाण-पत्र जारी करने वाले जिस एमओआईसी के हस्ताक्षर बनाए गए हैं। वह विगत दो वर्ष पूर्व स्थानांतरित हो चुके हैं। अस्पताल के जानकारों का कहना है कि जन्म प्रमाण-पत्र पूरी तरह से फर्जी हैं। इस बाबत सीएचसी गौर प्रभारी डॉ. जेपी कुशवाहा ने बताया कि कुछ फर्जी जन्म प्रमाण-पत्र सामने आए हैं। जिसे प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र गौर के नाम से जारी किया गया है जबकि गौर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र है। डाटा इंट्री ऑपरेटर से सामने आए प्रमाण-पत्रों की मिलान कराई जा रही है कि किसकी आईडी से प्रमाण-पत्र जारी हुए हैं। इसके बाद मामले में एफआईआर दर्ज कराई जाएगी।
फर्जी जन्म प्रमाण-पत्र होने का संकेत
जितने भी जन्म प्रमाण-पत्र सामने आ रहे हैं। वह प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र गौर के नाम से जारी किए गए हैं जबकि गौर में कोई प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र नहीं है। गौर में सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र है।
जारी करने वाले एमओआईसी का हो चुका है स्थानांतरण
जन्म प्रमाण-पत्र जारी करने में एक सबसे बड़ी बात यह सामने आई है कि जिस एमओआईसी के हस्ताक्षर का प्रयोग किया गया है। उनका स्थानांतरण दो वर्ष पूर्व हो चुका है। वहीं सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र गौर के कर्मचारियों की माने तो एमओआईसी रहे डॉ. अमरजीत बरई के हस्ताक्षर को कॉपी किया गया है लेकिन उनके हस्ताक्षर में कुछ भिन्नता है।
सभी प्रमाण-पत्रों पर क्रम संख्या एक
मजे की बात है कि जितने भी प्रमाण-पत्र जारी किए गए हैं। उनके क्रम संख्या में कोई परिवर्तन नहीं है। सभी प्रमाण-पत्रों की क्रम संख्या एक ही डाली गई है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।