आबकारी टीम की छापेमारी में मिली शराब भट्ठी
Basti News - बस्ती में आबकारी के प्रवर्तन दल ने छापेमारी कर कच्ची शराब बनाते एक युवक को पकड़ा। यह कार्रवाई गोरखपुर जोन के आबकारी आयुक्त के निर्देश पर हुई। मौके पर 45 लीटर अवैध शराब और 450 किलो लहन बरामद किया गया।...
बस्ती। आबकारी के प्रवर्तन दल ने छावनी थानाक्षेत्र में छापेमारी की। छापेमारी के दौरान कच्ची शराब बनाते एक युवक को पकड़ा गया। यह कार्रवाई आबकारी आयुक्त गोरखपुर जोन के निर्देश पर हुई। आबकारी अधिकारी बस्ती, प्रवर्तन टीम व छावनी पुलिस ने सूचना के आधार पर छावनी थाने के कल्याणपुर माझा में दबिश दिया। दबिश के दौरान शराब बनाते हुए एक व्यक्ति को पकड़ा गया। यहां पर नदी के किनारे भट्ठी लगाकर शराब बनाया जा रहा था। मौके पर 45 लीटर अवैध शराब पकड़ा गया। जहां से 450 किलो लहन मिला।
टीम ने सामानों का नमूना लेकर शेष सामाग्री को मौके पर नष्ट कर दिया। यहां पर बनाई गई भट्ठी को भी तोड़ दिया गया। इसके बाद ढाबों पर छापेमारी हुई। अलबत्ता ढाबों पर अवैध शराब नहीं मिली। छापेमारी करने वालों में सहायक आबकारी आयुक्त प्रवर्तन जनार्दन यादव व अन्य शामिल रहे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।