Hindi NewsUttar-pradesh NewsBasti NewsEx-Servicemen Day Celebrated with Health Camp and Awareness Programs in Basti

सम्मान से नवाजे गए पूर्व सैनिक

Basti News - बस्ती में भूतपूर्व सैनिक दिवस पर सैनिक पुनर्वास एवं कल्याण केंद्र में सम्मान समारोह और स्वास्थ्य शिविर का आयोजन हुआ। पूर्व सैनिकों और उनके परिवारों को सम्मानित किया गया और स्वास्थ्य के प्रति जागरूक...

Newswrap हिन्दुस्तान, बस्तीWed, 15 Jan 2025 03:57 AM
share Share
Follow Us on

बस्ती, निज संवाददाता। भूतपूर्व सैनिक दिवस पर मंगलवार को सैनिक पुनर्वास एवं कल्याण केंद्र बस्ती परिसर सम्मान समारोह और स्वास्थ्य शिविर का आयोजन हुआ। यहां पूर्व सैनिक और उनके आश्रित परिवार सदस्यों को सम्मानित किया गया और विभिन्न रोगों के प्रति जागरूक किया गया। पूर्व सैनिकों और आश्रिक परिवार को व्हीलचेयर, छड़ी, वस्त्र आदि उपकरण और समान दिए गए। साथ ही आर्थिक सहयोग भी किया गया। वक्ताओं ने सभी के सुखमय जीवन के लिए मंगलकामना की। इसके अलावा कार्यक्रम में 100 दिवसीय सघन टीबी खोज अभियान कार्यक्रम के बारे में विस्तार से चर्चा की गई।

क्षय रोग के लक्षणों, जांच एवं उपचार के बारे में विस्तार से बताया गया। जिला सैनिक कल्याण अधिकारी बस्ती की अध्यक्षता में टीबी मुक्त भारत अभियान के अंतर्गत शपथ दिलाई गई। इस अवसर पर एनसीसी कैडेट, काफी संख्या में सेवानिवृत्त सैन्य कर्मी, ईसीएचएस स्टाफ मौजूद रहे।

डीपीटीसी संदीप कुमार, डीपीपीएमसी अब्दुल सईद, मो. सउद, एसटीएलएस मनोज बरनवाल, रवि सिंह ने जागरूकता कार्यक्रम में सहयोग किया। इस दौरान कर्नल के किशोर, कर्नल एस अनवर, सूबेदार मनोज आरएन यादव, सब मेजर बीएस त्रिपाठी, सीएस शुक्ल, रिटायर्ड कर्नल केसी मिश्र, डॉ. अभिषेक सिंह आदि मौजूद रहे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें