बिजली कर्मियों ने काली पट्टी बांधकर विरोध जताया
Basti News - बस्ती में विद्युत विभाग के कर्मचारियों और अभियंताओं ने निजीकरण के खिलाफ विरोध-प्रदर्शन जारी रखा। काली पट्टी बांधकर उन्होंने निजीकरण के निर्णय को वापस लेने की मांग की। कर्मचारियों ने कहा कि निजीकरण...
बस्ती, निज संवाददाता। विद्युत विभाग के कार्यों को निजी हाथों में सौंपने की प्रक्रिया को लेकर विद्युत कर्मियों और अभियंताओं का विरोध-प्रदर्शन जारी है। केंद्रीय नेतृत्व के निर्देश पर निजीकरण के विरोध में बिजली कर्मियों, अभियंताओं ने काली पट्टी बांधकर विरोध-प्रदर्शन किया और निजीकरण का फैसला वापस लिए जाने की मांग उठाई। प्रदर्शन करते हुए अवर अभियंता एवं प्रोन्नत सहायक अभियंताओं ने कहा कि निजीकरण किसी भी दशा में स्वीकार नहीं होगा। दिनभर काम करने के बाद कर्मी और अभियंता चीफ इंजीनियर कार्यालय के सामने एकत्र हुए। बैनर लगाकर और काली पट्टी बांधकर विरोध जताया। कहा कि अपने विभागीय कार्यों का सुचारू रूप से संपादन किया और फिर शाम पांच बजे से छह बजे तक एक घंटे तक हक के लिए मुखर हुए। विरोध सभा में कर्मियों ने निर्णय लिया कि निजीकरण किसी भी परिस्थिति में स्वीकार नहीं है। निजीकरण आम जनमानस तथा कर्मचारियों के हितों के बिल्कुल विरुद्ध है। उत्तर प्रदेश पॉवर कॉरपोरेशन द्वारा पूर्वांचल एवं दक्षिणांचल डिस्काम का निजीकरण करने के लिए ट्रांजेशन कन्सलटेन्ट की नियुक्ति के लिए प्रकाशित निविदा से प्रदेश भर के जूनियर इन्जीनियर्स एवं प्रोन्नत अभियन्ताओं में व्यापक रोष है। यह कर्मचारी हित में नहीं है। पहले भी निजीकरण को लेकर सरकार और प्रबंधन ने कदम उठाए, लेकिन विफल रहा है। ऐसे में यह फैसला वापस हो। कहा कि जो कमजोर कड़ी है उसे दुरुस्त किया जाए, इससे व्यवस्था में सुधार होगा। वर्तमान में प्रबंधन बिना किसी पदाधिकारियों की सहमति के एकतरफा निर्णय ले रहा है। विरोध सभा में क्षेत्रीय अध्यक्ष एके उपाध्याय ने कहा कि सरकार इस पर विचार करें।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।