तार की ऊंचाई कम होने से चली गई थी युवक की जान
बस्ती, हिन्दुस्तान टीम। लालगंज थानाक्षेत्र के अमरौना बाजार में हुई विद्युत दुर्घटना की जांच
बस्ती, हिन्दुस्तान टीम। लालगंज थानाक्षेत्र के अमरौना बाजार में हुई विद्युत दुर्घटना की जांच में विद्युत विभाग की बड़ी लापरवाही सामने आई है। दुर्घटना स्थल के ऊपर से गुजर रही 11 केवी लाइन की ऊंचाई चार मीटर पाई गई जो मानक से कम है। सहायक निदेशक विद्युत सुरक्षा विभाग बस्ती जोन ब्रजेश यादव का कहना है कि जांच रिपोर्ट अधिकारियों को भेज दी गई है। दुर्घटना निगम के त्रुटिपूर्ण अधिष्ठापन के कारण घटित हुई है। निगम के अधिकारियों का अपने बचाव में कहना है कि सड़क पर दुकानों के सामने मिट्टी की पटाई के कारण वहां पर लाइन की ऊंचाई कम हो गई है।
विद्युत उपकेंद्र बहादुरपुर से निर्गत 11 केवी बहादुरपुर द्वितीय फीडर की ब्रांच ओवर हेड लाइन अकारी-लालगंज मार्ग पर अमरौना बाजार से सड़क के किनारे से गुजर रही है। पांच नवम्बर 2024 को गांव का एक युवक कुछ काम से बाजार में वेल्डिंग की एक दुकान पर आया था। युवक के हाथ में पाइप था। गफलत में पाइप ऊपर से गुजर रही 11 केवी लाइन के संपर्क में आ गया। इससे युवक की मौत हो गई थी। दुर्घटना की जांच विद्युत सुरक्षा विभाग ने किया।
जांच में पाया गया कि घटना स्थल पर तार की ऊंचाई चार मीटर है, जबकि मानक के अनुसार सड़क के बराबर गुजर रही 11 केवी लाइन की जमीन से ऊंचाई कम से कम 5.8 मीटर होनी चाहिए। जांच में यह भी पाया गया कि 11 केवी का सर्किट ब्रेकर ठीक तरह से काम नहीं कर रहा था। दुर्घटना के समय लाइन ब्रेक न होने से युवक की मौत हो गई। मानक के अनुसार 11 केवी लाइन के नीचे वहां पर गार्डिंग की जानी चाहिए थी। गार्डिंग होने की दशा में युवक की जान बच सकती थी। जांच अधिकारी ने विभाग को भेजी अपनी रिपोर्ट में कमियों को गिनाने के साथ ही उन्हें दूर करने के लिए भी आदेशित किया है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।