मीटर और बिल रीडिंग में अंतर मिलने पर मीटर रीडर पर होगी कार्रवाई
Basti News - बस्ती के जिभियांव गांव में एक उपभोक्ता का बिजली बिल अचानक 591 रुपये से बढ़कर 82,000 रुपये हो गया। मीटर में रीडिंग स्टोर होने के मामले की जांच में अधिकारियों ने पाया कि स्थानीय कर्मियों ने गलत तरीके से...
बस्ती, निज संवाददाता। मीटर में रीडिंग स्टोर मिलने पर सम्बंधित मीटर रीडर नपेंगे। टेबल रीडिंग व मीटर में रीडिंग ज्यादा होने पर उसे बदलकर नया मीटर लगा दिए जाने के खेल में मीटर में रीडिंग स्टोर होने के मामले सामने आ रहे हैं। लालगंज थानाक्षेत्र के जिभियांव गांव में एक ऐसा ही मामला सामने आने पर मुख्य अभियंता विद्युत वितरण जोन बस्ती ने सम्बंधित मीटर रीडर के खिलाफ कार्रवाई का निर्देश दिया है। जिभियांव गांव के एक उपभोक्ता ने अधीक्षण अभियंता कार्यालय में शिकायत किया था कि तीन महीने में उसका बिजली का बिल 591 रुपसे से बढ़कर 82 हजार रुपये हो गया है। मामला प्रदेश स्तर पर मीडिया में सुर्खियों में आने के बाद विभाग की काफी किरकिरी हुई थी।
अधिकारियों की ओर से कराई गई जांच में पाया गया कि मीटर में काफी रीडिंग स्टोर थी। उपभोक्ता का स्थानीय कर्मियों से हुए विवाद के बाद मीटर की आखिरी रीडिंग के हिसाब से बिल बनाकर उपभोक्ता को थमा दी गई। अचानक बढ़ा बिल पाकर उसने अधिकारियों से शिकायत की थी।
मुख्य अभियंता एसके सरोज ने बताया कि अगर उपभोक्ता के मीटर की नियमित रीडिंग ली जाती रहती तो यह प्रकरण न होता। मीटर में रीडिंग बढ़ने के बाद भी कम रीडिंग दिखाकर बिल जेनरेट कर दी जा रही थी। इसे गम्भीरता से लिया गया है। इस तरह के प्रकरण में सीधे मीटर रीडर के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।