Hindi NewsUttar-pradesh NewsBasti NewsElderly Father of Additional SP Found After Week-Long Search in Muradabad

एलआईयू में एएसपी के पिता को खोजा

Basti News - मुरादाबाद में एडिशनल एसपी श्रीकांत प्रजापति के 78 वर्षीय पिता रामलक्ष्मण को सोनहा पुलिस ने बभनान कस्बे से खोज निकाला। वह सोमवार को घर से पैसे निकालने गए थे लेकिन वापस नहीं लौटे। परिजनों की शिकायत पर...

Newswrap हिन्दुस्तान, बस्तीMon, 10 March 2025 04:25 AM
share Share
Follow Us on
एलआईयू में एएसपी के पिता को खोजा

सल्टौआ। मुरादाबाद में एडिशनल एसपी एलआईयू के पद पर तैनात श्रीकांत प्रजापति के बुजुर्ग पिता रामलक्ष्मण (78) को सोनहा पुलिस ने सातवें दिन बभनान कस्बे से खोज लिया। वह सोमवार को दिन में करीब 11:15 बजे सोनहा थानाक्षेत्र के अमरौली शुमाली के टोला रामनगर स्थित अपने घर से पीएनबी भिरिया ऋतुराज के लिए निकले थे। उन्हें रुपया निकालना था। जब घर वापस नहीं आए तो परिजनों ने खोजबीन शुरू की। सोनहा पुलिस ने उनके पुत्र महेंद्र कुमार प्रजापति की तहरीर पर गुमशुदगी का मुकदमा दर्ज किया था। एएसपी के पिता के गायब होने की सूचना के बाद पुलिस में हड़कंप मच गई। प्रभारी निरीक्षक मोतीचंद व उनकी टीम ने अयोध्या, सिद्धार्थनगर सहित अन्य संभावित ठिकानों पर तलाश किया लेकिन कामयाबी नहीं मिली। समय गुजरने के साथ पुलिस की मुश्किलें बढ़ती जा रही थीं। पुलिस ने सूचना के आधार पर उन्हें रविवार को गौर थाना क्षेत्र के बभनान कस्बे से बरामद किया। उन्हें परिजनों के सुपुर्द किया गया।

---

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।