Hindi NewsUttar-pradesh NewsBasti NewsDomestic Violence Case Filed Against In-Laws for Dowry Demands
दहेज में दस लाख की डिमांड, एफआईआर दर्ज
Basti News - महिला थाना पुलिस ने दहेज उत्पीड़न के आरोप में पति और पांच ससुरालियों के खिलाफ केस दर्ज किया है। लखनऊ की आकांक्षा श्रीवास्तव ने आरोप लगाया कि ससुराल में दस लाख रुपये दहेज की मांग की गई, न देने पर...
Newswrap हिन्दुस्तान, बस्तीThu, 24 Oct 2024 11:58 AM
बस्ती। महिला थाना पुलिस ने दहेज उत्पीड़न के आरोप में पति समेत पांच ससुरालियों के खिलाफ केस दर्ज किया है। लखनऊ इंदिरानगर की आकांक्षा श्रीवास्तव का आरोप है कि ससुराल में उनसे दहेज में दस लाख रुपये नकद की डिमांड की गई। इसे पूरा नहीं कर पाने पर मारपीट की गई। जान से मारने की धमकी भी दी। इसके बाद घर से निकाल दिया। पुलिस ने तहरीर के आधार पर पति रितेश श्रीवास्तव, ससुर योगेन्द्र प्रसाद श्रीवास्तव, सास माया श्रीवास्तव के अलावा स्वाती व कनिष्का के खिलाफ डीपी एक्ट समेत अन्य धाराओं में केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।