Hindi Newsउत्तर प्रदेश न्यूज़बस्तीDoctor s House Robbed in Basti Police Inaction Raises Concerns

डॉक्टर के घर चोरी का केस दर्ज कर भूल गई मुंडेरवा पुलिस

बस्ती के मुंडेरवा थानाक्षेत्र में डॉक्टर सतीश चंद्र चौधरी के घर 13 नवंबर को चोरी हुई। चोरों ने 1.54 लाख रुपये की नकदी और अन्य कीमती सामान चुराया। पुलिस ने मामले में अज्ञात चोर के खिलाफ केस दर्ज किया,...

Newswrap हिन्दुस्तान, बस्तीSat, 23 Nov 2024 01:41 AM
share Share

बस्ती, निज संवाददाता। मुंडेरवा थानाक्षेत्र के उमरी अहरा में डॉक्टर के घर चोरी की घटना का मुकदमा दर्ज कर पुलिस भूल गई। डॉ. सतीश चंद्र चौधरी जिला अस्पताल बस्ती में तैनात हैं। उनका नगर पंचायत मुंडेरवा के उमरी अहरा में आवास है। आवास पर 13 नवंबर को दिनदहाड़े चोरी हो गई। पुलिस ने अज्ञात चोर के खिलाफ केस दर्ज कर लिया। उसके बाद मुंडेरवा पुलिस सो गई और 10 दिन बाद भी कोई ठोस कदम नहीं उठाई। इस बावत सीओ रुधौली स्वर्णिमा सिंह ने कहा कि मामला संज्ञान में हैं, जल्द ही घटना का खुलासा कर दिया जाएगा। जिला अस्पताल के आयुष विंग में तैनात डॉ. सतीश चंद्र चौधरी के घर को चोर 13 नवंबर को दिन में उस समय ताला तोड़कर चोरी की, जब एक बजे से तीन बजे के बीच परिवार सहित वे बाहर थे। घर पर लौटे तो ताला टूटा मिला। उन्होंने यूपी 112 पर फोन किया। उनके घर से 1.54 लाख रुपये नकदी, मंगलसूत्र, कान का झुमका, दो कान में लटकने वाला गहना, दो चेन, हार का सेट, आठ अंगूठी, दो जोड़ी पायल, दामाद का ब्रेसलेट, बेटी के गले का सेट, बेटी की चेन, बेटी का मंगलसूत्र, चार पावजेब व अन्य सामान चोरी हो गया। चोरी की विवेचना एसआई जावेद खान कर रहे हैं। सूचना पर यूपी 112 पुलिस, एसओ मुंडेरवा और सीओ रुधौली स्वर्णिमा सिंह ने निरीक्षण किया था। डॉ. सतीश चंद्र चौधरी की मानें तो अभी तक कोई पुलिस कर्मी घटना के बारे में कोई सुराग लेने नहीं आया और पुलिस ने चोरी का खुलासा करने के लिए कोई समुचित कार्रवाई नहीं की। हालांकि सीओ रुधौली स्वर्णिमा सिंह कहा कि फोरेंसिक टीम में अधिकांश गहनों को बरामद कर लिया था। पुलिस इस मामले में गंभीरता से कार्रवाई कर रही है।

तारकोल चोरी के मामले में कार्रवाई नहीं करने की शिकायत

बस्ती। मुख्यमंत्री, आईजीआरएस, थाना दिवस व समाधान दिवस में दी आठ शिकायतों में शत्रुघ्न पाल निवासी सत्यवानपुरी उत्तरी आवास विकास कालोनी थाना कोतवाली ने बताया कि वह एक रोड कांट्रेक्टर हैं। सड़क बनाने के लिए तारकोल की खरीद करते हैं। तारकोल लेने के लिए मैंने मथुरा की एक फर्म के मालिक मुकेश दूबे, व्यास दूबे, पुष्पा दूबे और रिंकी दूबे से संपर्क किया। उनके जालसाजी के फेर में पड़कर 27 टन तारकोल की कीमत 13 लाख 45 हजार रुपये इन चारों के विभिन्न खातों में भेज दिया। उसके बाद भी माल नहीं भेजा। रुपये देने का दबाव बनाया तो हत्या कराने की धमकी दी। इस मामले में कोतवाली पुलिस ने धोखाधड़ी, गबन और जानमाल की धमकी देने का केस दर्ज कर लिया। मुख्यमंत्री सहित अन्य लोगों को दिए आठ प्रार्थना-पत्र में वादी शत्रुघ्न पाल ने कहा कि अभी तक पुलिस मॉल व रुपये की रिकवरी के लिए कोई कदम नहीं उठाया। परेशान होकर वह बार-बार अधिकारियों का चक्कर काट रहे हैं। इस मामले में एसपी बस्ती गोपाल कृष्ण चौधरी ने सीओ सिटी को कार्रवाई का निर्देश दिया है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें